Lolab Valley Kashmir In Hindi: जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढके पहाड़ और रंग-बिरंगे फूलों की चादर से ढका जम्मू-कश्मीर अपने आप में एक हीरा है।
कश्मीर न केवल पहलगाम, गुलमर्ग या सोनमर्ग जैसे कुछ लोकप्रिय स्थलों के लिए जाना जाता है, बल्कि कुछ अद्भुत घाटियों के लिए भी दुनिया भर में फेमस है।
लोलाब घाटी भी जम्मू-कश्मीर की एक ऐसी जगह है, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। लोलाब घाटी की खूबसूरती इस कदर लोकप्रिय है कि कोई भी जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंचता है वो यहां जरूर पहुंचता है।
इस आर्टिकल में हम आपको लोलाब घाटी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपनी अगली यात्रा में लोलाब घाटी को जरूर शामिल करना चाहेंगे।
लोलाब घाटी की खासियत
लोलाब घाटी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि कई लोग इस घाटी को 'लैंड ऑफ़ लव' के नाम से जानते हैं। इसे कई लोग 'वादी-ए-लोलाब' के नाम से भी जानते हैं। नीलम घाटी के पास में स्थित यह हसीन स्थान हर समय अद्भुत नजारा प्रस्तुत करता है।(कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)
हरे-भरे घास के मैदान, बर्फीली चोटियां, नदी और झील के बीच में मौजूद लोलाब घाटी किसी हसीन या सपनों की रानी से कम काम नहीं लगती है। इस घाटी में कश्मीरी संस्कृति को भी करीब से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:हाब्बन वैली: खूबसूरत वादियों में बसी इस घाटी के बारे में जानें
लोलाब घाटी में क्या देखें?
चंदिगम-चंदिगम लोलाब वैली में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और हसीन गांव है। यह खूबसूरत गांव चारों तरफ से हसीन पहाड़ और खूबसूरत जंगलों से घिरा हुआ है। चीड़ और देवदार के पेड़ इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां हर समय शांत वातावरण होता है।(सोनमर्ग में घूमने की जगहें)
कलारूस-कलारूस भी एक खूबसूरत गांव होने के साथ-साथ एक शानदार दर्रा है। खूबसूरती के मामले में यह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पहाड़ी की चोटी से बादल को हाथों से छूने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। कालारूस में कई रहस्यमयी गुफाएं भी हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।
नेचर का लुत्फ उठाएं-चंदिगम और कलारूस जैसी बेहतरीन जगहों का दीदार करने के अलावा आप हसीन नेचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लोलाब वैली में आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
लोलाब वैली जम्मू-कश्मीर में कहां है?
लोलाब वैली कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। मुख्य शहर से लगभग 9 किमी की दूरी पर स्थित है। यह श्रीनगर से लगभग 101 किमी दूर है। यह सोगाम लोलाब घाटी का सबसे बड़ा नगर भी माना जाता है। इसे तीन घाटियों का समूह भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:Travel Tips: उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि ये वैली भी है फूलों की घाटी
लोलाब वैली कैसे पहुंचें?
लोलाब वैली पहुंचना काफी आसान है। यहां आप कुपवाड़ा और श्रीनगर जैसे शहर से आसानी से पहुंच सकते हैं। सबसे पास में जम्मू रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से लोलाब वैली की दूरी 218 किमी है।
सबसे पास में श्रीनगर एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से लोलाब की दूरी लगभग 109 किमी है। यहां से लोकल टैक्सी या कैब लेकर पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि जम्मू और श्रीनगर, दोनों से ही लोलाब वैली रोड से अच्छे से कनेक्टेड है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(unciatrails/wikimedia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों