How To Know About Empty Coach in Delhi Metro: मेट्रो को दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन माना जाता है। रोजाना न जाने कितने ही लोग इससे सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो में कई तरह की सहूलियत मिलती है। इससे ना केवल सफर आसान होता है, बल्कि वक्त की भी बचत होती है। दिल्ल मेट्रो अपने यात्रियों को हाई क्वालिटी सुविधा देती है। दिल्ली मेट्रो के जरिए आप कम पैसों में ही दूर-दूर तक का सफर पूरा कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की यही शिकायत होती है कि हर कोच में उन्हें भीड़ मिलती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप पहले ही पता लगा सकते हैं कि कौन-सा कोच खाली है? दिल्ली मेट्रो आपके सहूलियत का ख्याल रखते हुए आपको यह सुविधा देता है कि आप स्टेशन पर खड़े-खड़े ही पता लगा सकें कि आने वाली मेट्रो में कौन-सा कोच खाली है? आइए जानें, दिल्ली मेट्रो में किस कोच में जगह खाली है, इसका पता कैसे लगाएं?
यह भी देखें-नोएडा से गुरुग्राम तक मेट्रो से जाने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये रूट, सीट भी मिलेगी और समय भी बचेगा
दिल्ली मेट्रो में सबसे ज्यादा भीड़ कब होती है?
दिल्ली मेट्रो में सबसे ज्यादा भीड़ पीक ऑवर्स में ही होती है। दिल्ली मेट्रो में सुबह 8 से 12 और शाम 5 से 9 बजे तक सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इन पीक ऑवर्स में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में कोच में पैर रखने की जगह भी मिल जाए, तो बड़ी बात है। अगर आपको भी कोच में जगह नहीं मिलती है, तो आप पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (PIDS) की मदद से पता लगा सकते हैं कि आने वाली मेट्रो के किस कोच में जगह है।
खाली कोच की जानकारी कैसे मिलेगी?
पीआईडीएस (PIDS) के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि किस कोच में कितनी जगह है। मेट्रो स्टेशन पर लगे PIDS पर आपको पहले से पता चल जाएगा कि आने वाली मेट्रो के कोच C1, C2, C3.... की क्या स्थिति है। इससे पता लगता है कि किस कोच में कितने प्रतिशत लोग हैं। दिल्ली मेट्रो की ओर से इस सुविधा को इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि लोग बिना किसी पैटर्न के कोच में घुस जाते हैं। इससे किसी कोच में ज्यादा तो किसी में कम लोग होते हैं। ऐसे में इस सुविधा के जरिए लोग खाली कोच का पता लगाकर उसमें जगह बना सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो के किन रुट्स पर है यह सुविधा
दिल्ली मेट्रो की ओर से एक सॉफ्टवेयर की मदद से खाली कोच की जानकारी दी जाती है। हालांकि, अभी यह सुविधा सभी रुट्स पर नहीं है। ट्रायल के तौर पर इसे अभी केवल मजेंटा लाइन पर शुरू किया गया है।
यह भी देखें- मेट्रो में सीट चाहिए? तो इन हैक्स को रोज कर सकती हैं फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों