herzindagi
noida to millennium city centre gurugram metro best route

नोएडा से गुरुग्राम तक मेट्रो से जाने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये रूट, सीट भी मिलेगी और समय भी बचेगा

नोएडा से शुरू होने वाले इस रूट की खासियत यह है कि इसमें आपको सीट मिल जाती है और लंबा समय भी कब गुजर जाता है पता भी नहीं चलता।
Editorial
Updated:- 2025-05-21, 16:36 IST

नोएडा से हुड्डा सिटी सेंटर यारी मिलेनियम सिटी सेंटर तक का सफर रोज करना आसान नहीं है। दिल्ली मेट्रो से लगभग हर दिन हजारों लोग नोएडा से गुरुग्राम के लिए मेट्रो लेते हैं। लेकिन रोज सफर करने वाले लोगों को मेट्रो चेंज करना सबसे भारी काम लगता है। कई लोगों का मानना है कि वह मेट्रो चेंज कर लेंगे, लेकिन उन्हें मेट्रो में सीट मिलनी चाहिए। आजकल मेट्रो में इतना ज्यादा भीड़ रहती है कि सीट मिलना एक चमत्कार की तरह लगता है। अगर खचाखच बीच में आपको मेट्रो में सीट मिल जाती है, तो ऐसा लगता है, जैसे आज उनके साथ कुछ बहुत अच्छा हुआ है। इसी तरह नोएडा से गुरुग्राम का मेट्रो सफर लंबा होता है, इसे पूरा करने में लगभग 1.30 से 1.45 घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि यह यात्रा ठीक भी है कि नहीं

नोएडा से गुरुग्राम तक जाने वाला पहला रूट

noida to millennium city centre gurugram metro best route1

  • नोएडा से गुरुग्राम का जो पहला रूट है, वह राजीव चौक से चेंज होता है। यह रूट आपको थका देता है, क्योंकि इसमें आपको बैठने के लिए सीट मिलना एक सपने की तरह लगता है। अगर आप नोएडा के किसी बीच के स्टेशन से चढ़ रहे हैं, फिर तो ऑफिस टाइम में सीट मिलना आसान नहीं है। क्योंकि, उस समय मेट्रो में भीड़ ज्यादा होती है।
  • इसमें आप पहले नोएडा से राजीव चौक के लिए मेट्रो लेते हैं। इसके बाद आप राजीव चौक से चेंज करके येलो लाइन लेते हैं, जो मिलेनियम सिटी सेंटर यानी गुरुग्राम तक जाती है।
  • इस रूट में आपको केवल 1 बार मेट्रो चेंज करनी पड़ती है। लेकिन इसमें भीड़ आपको ज्यादा मिलती है। राजीव चौक मेट्रो से भीड़ अधिक चढ़ती और उतरती है, इसलिए इसमें सीट मिलना मुश्किल रहता है।
  • नोएडा सेक्टर 16 से यात्रा कर रहे हैं, तो इस रूट से सफर करने पर आपको 1 घंटा 40 मिनट का समय लगता है।
  • येलो लाइन के लिए मेट्रोइंटरचेंज करना जरूरी है। क्योंकि नोएडा से सीधी गुरुग्राम तक मेट्रो नहीं है।

इसे भी पढ़ें-मेट्रो से सफर करते समय नहीं समझ आता है प्लेटफॉर्म नंबर, तो ये टिप्स करें फॉलो

नोएडा से गुरुग्राम तक जाने वाला दूसरा रूट

noida to millennium city centre gurugram metro best route2

  • दूसरे रूट के लिए आपको राजीव चौक जाने की जरूरत नहीं होती। इसमें आपको पहले बॉटेनिकल गार्डन उतरना होता है।
  • पहले आप नोएडा के किसी भी मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन तक की मेट्रो लें।
  • इसके बाद आप मजेंटा लाइन की मेट्रो जो जनकपुरी वेस्ट तक जाती है उसमें बैठे। जनकपुरी वेस्ट की तरफ जाने वाली मेट्रो प्लेटफॉर्म नंबर 4 से मिलती है।
  • बॉटेनिकल गार्डन से हौज खास- बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक जाने वाली मेट्रो लेने के बाद रास्ते में हौज खास मेट्रो स्टेशन पर उतर जाएं।
  • हौज खास से आपको येलो लाइन की मेट्रो लेनी है। हौज खास से आप सीधा मिलेनियम सिटी सेंटर तक के लिए मेट्रो लें।
  • नोएडा सेक्टर 16 से यात्रा कर रहे हैं, तो इस रूट से सफर करने पर आपको 1 घंटा 24 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा और गहरा मेट्रो स्टेशन कौन सा है, जानें यहां से कितने रूट्स के लिए निकलती है ट्रेन

दोनों रूट में से बेस्ट रूट कौन सा है?

noida to millennium city centre gurugram metro best route4

  • दूसरा रूट बेस्ट है। क्योंकि, इसमें आपका समय भी कम लगता है और आपको बैठने के लिए सीट भी मिल जाती है। सीट मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि बॉटेनिकल गार्डन से प्लेटफार्म नंबर 4 पर से चलने वाली मेट्रो की शुरुआत वहीं से होती है। मेट्रो वहीं से शुरू होती हैं, इसलिए पूरी तरह से खाली होती है।
  • भले ही इसमें आपको 2 मेट्रो चेंज करने पड़ते हैं, लेकिन समय ज्यादा नहीं लगता। इसलिए इस रूट से सफर करना लोगों को ज्यादा पसंद आता है।
  • इस स्टेशन पर सुविधाएं भी अच्छी है, तो इस तरह से मेट्रो स्टेशन की पहचान करना आसान होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।