herzindagi
image

Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश की इस खूबसूरत जगह का दीदार आपने भी नहीं किया होगा? यहां घूमकर खुशी से झूम उठेंगे

Madhya Pradesh Hidden Places: हम आपको इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने नहीं गए होंगे।
Editorial
Updated:- 2024-10-07, 15:59 IST

Hidden Places In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। देश के मध्य में स्थित होने के चलते इस राज्य को 'हिन्दुतान का दिल' भी कहा जाता है।

इस राज्य में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य में स्थित अन्य चर्चित जगहों की तरह देवास भी एक ऐसी है, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको देवास की कुछ ऐसी शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सर्दियों में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

देवास का इतिहास (History Of Dewas)

History Of Dewas

देवास में स्थित शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले इस खूबसूरत शहर का इतिहास जान लेते हैं। कहा जाता है कि ब्रिटिश राज के दौरान देवास दो रियासतों में बंटा हुआ था। पहला-देवास जूनियर स्टेट और दूसरा देवास सीनियर स्टेट। इन दोनों ही रियासतों पर मराठा के पुआर वंश का शासन था। आपको यह भी बता दें कि देवास में सरकारी बैंक नोट प्रेस भी है।

इसे भी पढ़ें: Top Romantic Destination: नवंबर में देश की इन शानदार और रोमांटिक जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

देवास में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Dewas)

देवास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। इस खूबसूरत शहर में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आइए कुछ प्रसिद्ध जगहों के बारे में जानते हैं-

देवास टेकरी (Dewas Tekri)

Dewas Tekri

देवास में किसी शानदार और सबसे चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले देवास टेकरी का ही जिक्र करते हैं। दरअसल, देवास टेकरी, देवास माता टेकरी मंदिर के लिए जाना जाता है। यह मंदिर इस शहर का लैंडमार्क भी माना जाता है।

देवास टेकरी एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है, इसलिए यह मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में ही जाना जाता है। इस मंदिर की ऊंचाई से आसपास में लुभावने दृश्यों को देखा जा सकता है। यहां से करीब आधे शहर की खूबसूरती दिखाई देती है। मानसून यह सर्दियों में आसपास सिर्फ और सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। मंदिर की चोटी से शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां नवरात्रि में बहुत भीड़ लगती है।

गिदिया खो वॉटरफॉल (Gidiya Khoh Falls)

Gidiya Khoh Falls

देवास के आसपास में स्थित किसी हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो गिदिया खो वॉटरफॉल का जिक्र जरूर होता है। यह खूबसूरत वॉटरफॉल मुख्य शहर से करीब 47 किमी की दूरी पर है।

गिदिया खो सिर्फ वॉटरफॉल के लिए भी नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। यहां जब 70 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा कमाल का दिखाई देता है। वॉटरफॉल के आसपास में स्थित चट्टानों में ट्रैकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह वॉटरफॉल इंदौर से करीब 41 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Places: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का यह अद्भुत गांव, पांडवों से जुड़ा है रिश्ता

खिवनी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Kheoni Wildlife Sanctuary)

Kheoni Wildlife Sanctuary

अगर आप देवास की धरती पर प्रकृति के बीच में घूमना पसंद करना चाहेंगे तो फिर आपको खिवनी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी पहुंच जाना चाहिए। यह सैंक्चुअरी करीब वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह देवास और सीहोर जिले में स्थित है।

खिवनी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को एक्सप्लोर करने सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि राज्य के हर कोने से पर्यटक पर्यटक पहुंचते हैं। इस खूबसूरत सैंक्चुअरी को करीब 110 प्रजाति के पक्षियों का घर माना जाता है। इसके अलावा, खिवनी सैंक्चुअरी को प्रवासी पक्षियों का भी घर माना जाता है। यहां आप जंगली सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

देवास जिले में अन्य और भी ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-पंवार छत्री, देवास गेट, महाकालेश्वर बिलावली मंदिर, कावडिया हिल्स,मीता तालाब और शंकरगढ़ हिल्स जैसी शानदार जगहों को भी डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।  
 
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hellodewas,avathioutdoors

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।