Best romantic places to visit in november: नवंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश लगभग हर हिस्से में हल्दी-हल्दी ठंड पड़ने लगती है।
नवंबर के महीने में जब हल्दी-हल्दी ठंड पड़ती है, तो अपनों के साथ पसंदीदा जगहों पर घूमने का भी एक अलग मजा होता है। इसलिए इस महीने को साल का रोमांटिक महीना भी माना जाता है।
पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसी कई रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन भी माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी नवंबर में देश के कुछ बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।
कहा जाता है कि नवंबर के महीने गलाबी सर्दी पड़ती है। ऐसे में गुलाबी सर्दी में देश के पिंक सिटी में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जी हां, राजस्थान का जयपुर एक ऐसा शहर है, जिसे नवंबर में घूमने के लिए देश का टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है।
जयपुर की गुलाबी सर्दी में जल महल के किनारे बैठकर हसीन शाम गुजारा जा सकता है। इस खूबसूरत शहर में हवा महल के सामने चाट खाते हुए गुलाबी सर्दी का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा, जयगढ़ किला, जंतर मंतर, अम्बर पैलेस और नाहरगढ़ किला जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां के रेगिस्तान में ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Places: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का यह अद्भुत गांव, पांडवों से जुड़ा है रिश्ता
नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। देश के इस हिस्से में ऐसी कई हसीन और रोमांटिक डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जिन्हें नवंबर के महीने में एक्सप्लोर किया जा सकता है।
सिक्किम का नॉर्थ सिक्किम एक ऐसा इलाका है, जहां नवंबर में घूमने के बाद हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की काई जगहों को भूल जाएंगे। नॉर्थ सिक्किम एक ऐसा इलाका भी है, जहां कई बार नवंबर में ही बर्फबारी शुरू हो जाती है। नवंबर में यहां आप शानदार और मजेदार स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दक्षिण भारत के केरल में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां सालों-साल घूमने का मन करता है। इसलिए यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
कोवलम केरल की एक ऐसी ही जगह है, जहां नवंबर में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। यह एक समुद्र तटीय इलाका है, जहां आप शानदार और खूबसूरत बीचेज के किनारे गुलाबी शाम का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप कई मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कोवलम में आप कोवलम बीच, लाइट हाउस बीच और अष्टमुडी झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप नवंबर के महीने में उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको मुनस्यारी पहुंच जाना चाहिए। मुनस्यारी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का कश्मीर भी कहा जाता है। यहां घूमने के बाद आप सच में कश्मीर को भूल जाएंगे।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, क्रिस्टल से भी साफ नदियों का पानी और झील-झरने मुनस्यारी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की हसीन वादियों में आप पार्टनर के साथ दिल खोलकर मोहब्बत कर सकते हैं। पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
देश में ऐसी अन्य और भी कई रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप नवंबर में डेस्टिनेशन बना सकते हैं। इसके लिए हिमाचल प्रदेश में डलहौजी, गुजरात में रण ऑफ़ कच्छ, कर्नाटक में कूर्ग, उत्तराखंड में औली और महाराष्ट्र में लोनावला जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@madame_folie,_honey_b4dger/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।