Top most underrated destinations: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी चर्चित और लोकप्रिय जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
घूमने की बात होती है तो लगभग हर पर्यटक उस डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करते हैं, जो सबसे अधिक चर्चित हो और पर्यटक भी घूमने के लिए अधिक जाते हो, लेकिन अक्सर हम ऐसी जगहों को अंडररेटेड करने में लग जाते हैं, जिनकी खूबसूरती अपने आप में मिसाल है।
इस आर्टिकल में हम आपक भारत की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कई लोग अंडररेटेड साबित करने में लग जाते हैं, लेकिन यहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।
जीरो वैली (Ziro valley famous for what)
नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती को कर लोग अंडररेटेड करने में लगे रहते हैं, लेकिन जीरो वैली एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद हर कोई दीवाना हो जाएगा। यह पूरे नॉर्थ ईस्ट की सबसे खूबसूरत वैली में से एक है।
अरुणाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद जीरो वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों के संग सुरु वैली घूमने का प्लान बनाएं, खुशी से झूम उठेंगे
पुदुचेरी (Puducherry Travel)
समुद्र तट के किनारे घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा शहर का नाम भी लिया जाता है, लेकिन पुदुचेरी भी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। पुदुचेरी देश का एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो हसीन समुद्री तटों के लिए जाना जाता है।
बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट पर स्थित यह शहर ऐतिहासिक और खूबसूरती का मिसाल है। यह खूबसूरत शहर हर साल लाखों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है, इसलिए पुदुचेरी को अंडररेटेड करना भूल हो सकती है। पुदुचेरी में आप पैराडाइज बीच, अरबिंदो आश्रम, प्रोमेनेड बीच, ऑरोविले और बॉटनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बेताब वैली (Betaab Valley)
जम्मू कश्मीर देश का एक ऐसा प्रांत है, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। हालांकि, यह सच है की इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन बेताब वैली भी एक ऐसी ऐसी जगह है, जिसे अंडररेटेड कर दिया जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, क्रिस्टल से भी साफ बहता नदी का पानी और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बेताब वैली जम्मू-कश्मीर का एक खाजन है, जिसकी खूबसूरती आप चंद मिनटों में दीवाना बन देगी।
कूर्ग (Coorg)
दक्षिण भारत में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित कूर्ग एक ऐसी जगह है, जिसे कई लोग अंडररेटेड करने की भूल करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कूर्ग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यह पूरे कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां आप एबी फॉल्स, ताडियनडामल पीक और होन्नामाना केरे झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जयपुर का तोरण द्वार नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार, दिलचस्प है इतिहास
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
भारत में अन्य ऐसी कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें अंडररेटेड कर दिया जाता है। जैसे-असम में स्थित माजुली द्वीप, हिमाचल प्रदेश में चैल, उत्तराखंड में रानीखेत और कर्नाटक में हप्पी जैसी जगहों को कई लोग अंडररेटेड करते हैं, लेकिन इस जगहों की खूबसूरती देखने के बाद आप बार-बार यहां जाना पसंद कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों