What is the Suru Valley famous for: अप्रैल और मई की चिलचिलाती गर्मी से लगभग हर कोई परेशान है। ऐसे में अभी जून और जुलाई की गर्मी में क्या हाल होगा यह बताना बहुत मुश्किल है।
गर्मी के मौसम में जब लोग परेशान होने लगते हैं, तो कई लोग पहाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच घूमने के लिए निकल जाते हैं। गर्मी में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने कोई हिल स्टेशन जाता है, तो कोई मनमोहक घाटियों में पहुंचा जाता है।
हिमालय की हसीन वादियों में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक घाटियां मौजूद हैं, लेकिन अगर आप गर्मियों में दोस्तों के संग शानदार मस्ती और धमाल करना चाहते हैं, तो फिर आपको सुरु वैली पहुंच जाना चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको सुरु वैली की खासियत और आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सुरु वैली कहां है? (Where is suru valley)
सुरु वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह मनमोहक और अद्भुत घाटी भारत के किस प्रान्त में मौजूद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरु वैली हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित है। इसका नाम घाटी में बहने वाली सुरु नदी पर पड़ा है। यह कारगिल से करीब 92 किमी, सोनमर्ग से करीब 184 किमी और लद्दाख से 311 किमी है।
इसे भी पढ़ें:Hidden Places In Leh Ladakh: लेह लद्दाख की ये अनदेखी जगहें आपको घूमने पर मजबूर कर देंगी
सुरु वैली की खासियत (What is Suru valley famous for)
View this post on Instagram
सुरु वैली की खासियत जानने से बाद लगभग हर कोई यहां घूमने के लिए मजबूर हो जाएगा। जी हां, समुद्र तल करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद यह वैली पर्यटकों के लिए हसीन खजाना है।
सुरु घाटी प्रकृति का एक नायब तोहफा है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां का शांत वातावरण और अद्भुत नजारे चंद मिनटों में मन मोह लेंगे।(लद्दाख का अनोखा गांव)
रात के समय जब आकाश में तारे टिमटिमाते हैं, तो सिर्फ और सिर्फ आकाश में ही देखने का मन करता है। इसके अलावा यहां तिब्बती समुदाय के लोगों को भी करीब से देख सकते हैं।
सुरु वैली पर्यटकों के लिए क्यों खास है? (Why Suru Valley for travel)
सुरु वैली पर्यटकों के लिए बेहद ही खास है। खासकर उन पर्यटकों के लिए यह हसीन जन्नत से कम नहीं, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं। ठंडी हवाओं के लिए गर्मी के मौसम में इससे बेहतरीन घाटी नहीं मिलेगी।
सुरु वैली अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध तो है ही साथ में यहां कई पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए पहुंचते हैं। इस घाटी से हिमालय पर्वत का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है। इस घाटी में मौजूद सांकू शहर आसपास की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं और अधिकतर पर्यटक इसी शहर में ठहरते हैं।
सुरु घाटी घूमने का बेस्ट समय (Best time to visit Suru Valley)
सर्दियों के दौरान सुरु घाटी हर तरफ से बर्फ की चादर से ढकी हुई होती है, इसलिए यहां सर्दियों में जाना संभव नहीं है। अगर आप इस जगह की खूबसूरती को करीब से निहारना चाहते हैं, तो फिर आप अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच में घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:लद्दाख घूमने जाएं तो इन चीजों को बिल्कुल भी ना करें मिस
सुरु वैली कैसे पहुंचें? (How to reach suru valley)
सुरु वैली के पास लेह एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से आप टैक्सी, कैब या बाइक रेंट पर लेकर सुरु घाटी जा सकते हैं। इसके अलावा सबसे पास में जम्मू रेलवे स्टेशन मौजूद है। आप रेलवे स्टेशन से बस लेकर सुरु वैली जा सकते हैं।
आपको बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन से सुरु की दूरी करीब 540 किमी है, वहीं लेह एयरपोर्ट से सुरु वैली की दूरी करीब 200 किमी है। इसके अलावा कारगिल से करीब 92 किमी और सोनमर्ग से करीब 184 किमी दूर है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta,explore_suru_valley, Suru Valley
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों