herzindagi
irctc christmas tour packages from india under budget

बस-ट्रेन की माथापच्ची छोड़िए, बजट में बुक करें पूरा क्रिसमस टूर पैकेज; होटल-गाड़ी और खाना भी मिल जाएगा

क्रिसमस ट्रिप प्लान टिकट नहीं मिलने की वजह से कैंसिल करने जा रहे हैं, तो रुक जाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप टूर पैकेज से यात्रा प्लान कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-17, 18:58 IST

क्रिसमस पर इस समय हजारों लोग हैं, जो घूमने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन टिकट वेटिंग में जा चुकी है। इतना ही नहीं बस से सफर करना भी महंगा पड़ रहा है, क्योंकि वेकेशन पीक टाइम होने की वजह से बस और होटल भी महंगे पड़ गए हैं। ऐसे में कैसे आप क्रिसमस पर कहीं घूमने जाएंगी, क्या आपने इस बारे में सोचा है? अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाए, तो आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। टूर पैकेज में आपको एक ही बजट में खाना-पीना, रहना और गाड़ी की सुविधा भी मिल जाती है। आपको ट्रेन टिकट बुक करने की झंझट भी नहीं होती। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट वाले टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कोडईकनाल घूम आएं

  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • 25 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • इस पैकेज की शुरुआत त्रिवेन्द्रम, त्रिशूर और एर्नाकुलम से हो रही है। आप इन सभी जगहों से टिकट ले सकते हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम TRIVANDRUM KODAIKANAL RTP PACKAGE है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 10520 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 10050 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- यात्रियों की हो गई बल्ले बल्ले, New Year 2026 के 3 सस्ते टूर पैकेज देखें यहां, खाना-पीना और होटल भी मिल रहा है

irctc christmas tour packages from india under budget 1

मैसूर और कूर्ग यात्रा कर आएं

  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • 25 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • चेन्नई से टिकट बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 23650 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 12800 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढे़ं- Tirupati Tour Package: साल 2026 में IRCTC के टूर पैकेज से कर आएं तिरुपति बाला जी के दर्शन, पुणे से शुरू हो रही है यात्रा

irctc christmas tour packages from india under budget 2

मैसूर, बेलूर और सोमनाथपुर

  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 24 दिसंबर से पैकेज की शुरुआत हो रही है।
  • काचेगुडा और हैदराबाद से टिकट बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम MEMORIES OF MYSORE. पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 15230 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 12800 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है। आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं।

irctc christmas tour packages from india under budget 3

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।