herzindagi
image

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं होटल बुक, जानें आसान तरीका

अक्सर IRCTC होटल बुकिंग पर खास ऑफर देता रहता है, जो अन्य साइटों पर उपलब्ध नहीं होते। इससे  टिकट बुक करना सुविधाजनक और भरोसेमंद होता है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-20, 17:33 IST

आज भी कई लोग हैं, जो भारतीय रेल की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को पूरी तरह से नहीं जानते हैं। भारतीय यात्रियों की टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए अलग-अलग ऐप और वेबसाइट लेकर आता रहता है। अक्सर लोगों को होटल, ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुक करने में परेशानी होती है।

उन्हें समझ नहीं आता है कि क्या किसी वेबसाइट या ऐप ऑनलाइन टिकट बुक करना सेफ होगा। अगर उन्हें किसी कारण से टिकट कैंसिल करना पड़ा, तो रिफंड मिल पाएगा या नहीं, ऐसी कई चीजें लोगों के मन में रहती है। अगर आप भी टिकट बुक करने से पहले अपनी सेफ्टी और रिफंड को लेकर चिंता में रहते हैं, तो आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुकिंग करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट कैसे है फायदेमंद

how to book hotels in irctc

आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट टिकट, स्पेशल ट्रेन टिकट, टूर पैकेज, होटल बुक, बस टिकट, भारत गौरव ट्रेन, क्रूज टिकट और होटल टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

IRCTC की वेबसाइट से होटल कैसे बुक करें

how to book hotels  irctc app

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप इसकी ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यहां आपको अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने भारतीय रेल की वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • इसमें आप होटल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अलग-अलग शहरों के नाम नजर आएंगे।
  • आप जहां के लिए भी होटल लेना चाह रहे हैं, उस लोकेशन का चयन करें।
  • इसके बाद आप डेट सिलेक्ट करके ओके बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपके सामने बहुत सारे होटल के ऑप्शन आ जाएंगे।
  • आप अपने बजट के हिसाब से होटल का चयन कर सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- Tour Packages For Kids: बच्चों को घुमाने के लिए अच्छे हैं ये टूर पैकेज, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

होटल बुकिंग कैंसिल कैसे करें

अगर आप किसी वजह से होटल बुकिंग कैंसिल करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आप अमाउंट चेक कर लें। कई होटल वाले सेम डे पर बुकिंग कैंसिल करने पर रिफंड नहीं देते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- Ani

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।