Tour Packages For Kids: बच्चों को घुमाने के लिए अच्छे हैं ये टूर पैकेज, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

अगर आप भारतीय रेल के टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि पैकेज फीस बच्चों के लिए फीस अलग से तय की गई होती है। माता-पिता के टूर फीस से अलग बच्चों के लिए फीस देनी पड़ती है। 

 

chandigarh to munnar tour packages for kids in irctc

टूर पैकेज से बच्चों के साथ घूमना उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है, जो लंबे ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। भारतीय रेल के टूर पैकेज में बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जाती है। पैकेज में बच्चों के मनोरंजन को देखते हुए भी एडवेंचर पार्क, जू, चिड़ियाघर और अन्य शैक्षिक और मनोरंजक जगहों पर घुमाने ले जाया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल के ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिससे बच्चों के साथ यात्रा करना आपको अच्छा लगेगा।

अलेप्पी और मुन्नार

IRCTC Kids Tour Packages

  • इस टूर पैकेज में बच्चों को हाउस बोट में बैठने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से 26 सितंबर से हो रही है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • 26 सितंबर के बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18170 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7880 रुपये है।
  • पैकेज में होटल, खाना और घूमने के लिए बस और ट्रेन टिकट का खर्च शामिल है।

चंडीगढ़, कुफरी और शिमला

Family Tour Packages IRCTC

  • पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका।
  • पैकेज के लिए टिकट आप लखनऊ से बुक कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप 27 सितंबर से बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26900 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 14810 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और दिल्ली

Family Tour Packages IRCTC

अहमदाबाद और वडोदरा

ahmedabad

  • पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका।
  • पैकेज के लिए टिकट आप लखनऊ से बुक कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप हर बुधवार बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27115 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 21450 रुपये है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP