IRCTC Rajasthan Tour Packages: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आते रहता है। जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-भारत, नॉर्थ-ईस्ट या फिर धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए IRCTC हर महीने कुछ न कुछ खास यात्रियों के लिए ज़रूर प्रस्तुत करता है।
इस बार भी IRCTC एक बेहतरीन तोहफा लेकर आया है। जी हां, अगर आप सर्दियों में पहाड़ी जगहों पर घूमना पसंद नहीं करते हैं तो फिर IRCTC राजस्थान घूमने का बेहतरीन तोहफा लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से आप बहुत खर्च में राजस्थान के कई शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
क्या है टूर पैकेज का नाम?
जिस बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में बात कर रहे हैं उस टूर पैकेज का नाम 'रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई' है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'देखो अपना देश' के तहत इस बेहतरीन टूर पैकेज को सैलानियों के लिए स्टार्ट किया गया है। आपको यह भी बता दें कि इस टूर पैकेज में आप पूरे 8N/9D दिन घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नवम्बर में पार्टनर संग इन रोमांटिक जगहों पर घूमने पहुंचें, नहीं करेगा लौटने का मन
इन शहरों में घूमने का मौका
इस टूर पैकेज में जिस शहर का नाम शामिल है वहां आप यक़ीनन घूमना पसंद करेंगे। जी हां, रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज में माध्यम से आप गुलाबी शहर यानी जयपुर में (आमेर किला, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर, जलमहल), जैसलमेर में (जैसलमेर किला और पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय, गडीसर झील) के अलावा झीलों की नगरी यानी उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहर में मौजूद कई जगहों पर घूम सकते हैं।
रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज की सुविधाएं
सबसे पहले आपको यह बता दें कि इस यात्रा में फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा है। इस यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच के साथ-साथ डिनर की भी सुविधा है। इसके अलावा बेहतरीन होटल में ठहरने की सुविधा और शहर की अन्य जगहों पर घूमने के लिए लोकल बस भी प्रोवाइड कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें:बर्फ़बारी में पैसा वसूल है हिमाचल की यह अनसुनी जगह, आप भी घूमने पहुंचें
क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट?
आपको बता दें कि रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 57100 रुपये, अगर 2 व्यक्ति के साथ सफ़र पर जाना चाहते हैं तो उन्हें 43400 रुपये और अगर 3 व्यक्ति एक साथ सफ़र पर जाते हैं तो उन्हें 40700 रूपये देंगे होंगे। आपको बता दें कि मुंबई से राजस्थान के लिए 19-11-2022 को फ्लाइट है।(मुंबई की सबसे डरावनी जगह)
टूर पैकेज की अधिक जानकारी यहां से ले सकते हैं
अगर आप रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के बारे में कुछ अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ मोबाइल नंबर बताने जा रहे हैं। 8287931660, 9321901804 और 9321901803 नंबर पर फोन करके आप अधिक जानकारी मालूम कर सकते हैं। इसके अलावा [email protected] पर मेल करके भी मालूम कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@jaisalkot,thrillophilia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों