नए साल का इंतजार लगभग हर कोई करता है। इसके आते ही देश से लेकर विदेश में भी रौनक छा जाती है। इस दिन हर तरफ पार्टी और मस्ती-धमाल का नज़ारा ही देखने को मिलता है। नए साल शुभ मौके पर लोग एक-दो सप्ताह पहले से अपनों को बेहतरीन-बेहतरीन बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।
1-दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!
2-मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
3-हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर
4-जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2023!
5-गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
6-सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!
नए साल की हार्दिक बधाई!
7-बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
8-अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
9-जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
इसे भी पढ़ें:दिसंबर में लेना चाहते हैं हिल स्टेशन पर बर्फबारी का मज़ा तो यहां पहुंचें
10- मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
11-पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों