दिसंबर का महीना साल का ऐसा आखिरी महीना होता है और इस आखिरी महीने में लगभग हर कोई अपनी यादों को समेट कर रखना चाहता है। इस आखिरी महीने में कई लोग बैग पैक करके किसी न किसी हिल स्टेशन की तरफ घूमने के लिए निकल जाते हैं।
दिसंबर के महीने में लगभग हर हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। बर्फबारी में मस्ती और धमाल करने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। खासकर कपल्स सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में किसी बेहतरीन हिल स्टेशन्स घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
हिमाचल प्रदेश में घूमने वाली सबसे फेमस जगह है तो उसका नाम कुल्लू और मनाली है। वैसे यहां हर महीने सैलानियों की भीड़ लगी रहती हैं, लेकिन दिसंबर के महीने में यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है।
कुल्लू और मनाली के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, फूलों से परिपूर्ण घास के मैदान और कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन नहीं मिलेगा। कुल्लू और मनाली में घूमने की जगहें-
इसे भी पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर
दिसंबर में उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा चोपता में है वो मज़ा किसी और स्थान पर नहीं है। कहा जाता है कि दिसंबर के शुरुआत से ही चोपता में बर्फबारी स्टार्ट हो जाती है और पहाड़ सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं।
चोपता में बर्फबारी का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। जैसे-ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि। चोपता में घूमने की जगहें-
दिसंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा डॉकी में घूमने का वो मज़ा किसी और स्थान नहीं है। मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी की दूरी पर मौजूद भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।
अपनी असामी खूबसूरती नीले पानी के चलते यहां हर लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप नॉर्थ-ईस्ट की वादियों में घूमना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें। डॉकी में घूमने की जगहें-
इसे भी पढ़ें:नवंबर में नॉर्थ-इंडिया की इन रोमांटिक जगहों पर घूमने पहुंचें, वादियों में खो जाएंगे
उत्तराखंड में मौजूद बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर मौजूद बिनसर बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए भी फेमस है।
यहां दिसंबर के महीन में बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए नवंवर के महीने में ही सैलानी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। हरे-भरे जंगल में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। बिनसर में घूमने की जगहें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@majesticjourney,travel-guide)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।