50th Wedding Anniversary Status In Hindi: शादी की सालगिरह हर किसी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि वो इसी दिन जीवन भर एक-दूजे का साथ देने का प्रण लिया था। भारतीय लोग हर साल शादी की सालगिरह बड़े ही उत्साह के साथ मानते हैं, लेकिन जब शादी की 50वीं सालगिरह होती है तो लगभग हर किसी के लिए एक मिसाल होता है। हर सुख-दुःख में एक साथ 50 साल खड़ा रहना किसी प्रेरणा से कम नहीं।
ऐसे में अगर आप शादी की 50वीं सालगिरह पर अपने माता-पिता या फिर प्रियजनों को कुछ चुनिंदा बधाई संदेश से शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं।
1-आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था।
दुआ करते है कि केवल आप 50 साल ही नहीं
बल्कि 75-100 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
2-आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करें आप एक-दूसरे से कभी न रूठे,
एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं,
आप दोनों से खुशियां एक पल भी न छूटे।
50वीं शादी की सालगिरह की की बधाई!
3-कोई पूछे ये प्यार कैसा होता है,
तो बता दूंगा मेरे माता-पिता के जैसा होता है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
4-जिंदगी की जंग में
आपने कभी हार न मानी
50 साल साथ एक-दूसरे के साथ,
अभी भी चल रही है आप दोनों की कहानी।
50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश
5-सात फेरों से प्यार का बंधन बंधा रहे,
यूं ही रिश्ता जीवन भर जुड़ा रहे,
नजर न लगे किसी की आपके प्यार को,
यूं ही 100 साल आप दोनों सालगिरह मनाते रहे।
50वीं शादी की सालगिरह की की बधाई!
6-आए खुशियों की बहार,
झूमे घर संसार,
मुबारक हो आपको,
पचास सालों का प्यार।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
7-लफ्जों में हया आंखों में प्यार,
पचास साल का ये साथ यूं ही रहे बरकरार,
आप दोनों का रहे प्यार सदाबहार,
शादी की सालगिरह आए 50 हजार बार।
50वीं शादी की सालगिरह की की बधाई!
8-आपने प्यार के रंग से यह जिंदगी है सजाई
घर में 50वीं सालगिरह की शुभ घड़ी है यह आई!
50वीं शादी की सालगिरह की की बधाई!
9-मिला चांदनी को जैसे चांद का साथ है,
हाथों में वैसे पापा और मम्मी का एक-दूजे का हाथ है,
बीते 50 सालों में कितना कुछ है बदला,
जो कभी नहीं बदला, वो आप दोनों का पूरा विश्वास है।
50वीं शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
10-साथ आपका प्रेरणा हमें देता है,
आशीर्वाद आपका जीवन की राह दिखाता है,
विश्वास और प्यार से यूं चलती जिंदगी की यह गाड़ी,
हर पल यही आपका साथ सिखाता है।
50वीं शादी की सालगिरह की की बधाई!
11-जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये!
आपको 50वीं की सालगिरह की शुभकामनाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों