Wedding Wishes For Friend: अपने प्रिय मित्र की शादी पर भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Wedding Wishes For Friend In Hindi: अपने दोस्त को अगर आप शादी की बधाई खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो ये मैसेज आपके बहुत काम आएंगे।   
Wedding Wishes For Friend in Hindi

दोस्त की शादी के दौरान बनने वाली यादें लंबे समय तक याद रहती हैं। यह एक ऐसा मौका होता है जब आप एक साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप अपने दोस्त की शादी में नहीं जा पाते, ऐसे में आपका दोस्त आपसे नाराज न हो इसलिए आप उसे शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

आप इन मैसेजेस के जरिए, अपने दोस्तों को प्यार और ब्लेसिंग्स भेज सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे संदेश जो आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं।

1- जिंदगी के नई सफर की शुरुआत हो बेहद खास
हमेशा बना रहे आप दोनों का साथ
खुशियां और प्यार रहे हमेशा आपके पास
शादी की बहुत-बहुत बधाई

2-महकती रहे जिंदगी जैसे हो फूल गुलाब का
बधाई देते हैं आपको शादी की
साथ रहे कायम हमेशा आपका
शादी की बहुत-बहुत बधाई!

best wedding wishes for friend

3-हो रहा दो दिलों का मिलन
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ
रब से बस यही है फरियाद आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

4-प्यारे दोस्त, मैं तुम्हारी शादी की खबर से बहुत खुश हूं!
आप अपने जीवन की एक नई यात्रा शुरू करने के लिए बधाई।
मैं आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं!

इसे भी पढ़ें:Wedding Invitation Message: शादी के कार्ड पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश

5-पति अच्छा हो तो दिल खुश मित्र,
और पति अच्छा न हो तो तुम खुद देख लेना मित्र!
शादी की शुभकामनाएं मित्र!

6-मित्र एक सुझाव है-
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,
सिर्फ एक गलत चाल और सीधे शादी!

(क्रिसमस डे और बधाई संदेश)

wedding quotes for friend

7-जिस प्यारी-प्यारी बोली सुन हो जाता है प्यार,
याद रखना शादी के बाद वह बोली,
दिमाग पकाती बेशुमार!
शादी मुबारक हो दोस्त!

8-जब तक रहेगा समोसे में आलू
बीवी रहेगी मदारी और पति रहेगा भालू!

funny wedding wishes for friend

9-शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रही है मेरी यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन
शादी मुबारक हो मुबारक हो आपको मेरे यार!

10-मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे कदम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी!
शादी मुबारक हो दोस्त!

इसे भी पढ़ें:Wedding Anniversary Wishes: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश

wedding quotes for friend in hindi

11-मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं!

12-बैचलर जिंदगी जीने के बाद
मैरिड लाइफ में प्रवेश करने पर
आपको बहुत-बहुत बधाई हो।
मुझे उम्मीद है कि आपकी
शादीशुदा जिंदगी बड़ी खूबसूरत रहेगी।

13- आप दोनों का यह प्रेम बंधन कभी ना टूटे
आप चाहकर भी एक दूजे से कभी ना रूठे,
सदा बरसती रहे खुशियाँ आपके घर आँगन
ये खुशियों के पल आपके दामन से कभी ना छूटे।

14- जीवन में नई खुशियां मिलने वाली हैं
रीत , प्रीत संग मिलने वाली हैं
बजाओ ढोल और शहनाई
आज मेरे दोस्त की जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं।

15-संग संग सजे हैं अरमानों के फूल,
खुशियों से महक उठी हर एक भूल।
दिलों में धड़कनें नई उमंग लिए,
मित्र का दिल आज कुछ खास कहे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP