Navratri Mandir Setup Hacksनवरात्रि की पूजा में ढेर सारे सामग्रियों की जरूरत होती है। नारियल चुनरी से लेकर अगरबत्ती और हवन सामग्री चीजों का पूजा के दौरान इस्तेमाल होता है। अब ऐसी सिचुएशन में मंदिर वाले स्थान पर पूजा के बाद ढेर सारा सामान फैल जाता है, जिसे बाद में साफ करने में आधा वक्त लग जाता है। साथ ही पूरा मंदिर बिखरा और गंदा दिखने लगता है।
अगर आप भी पूजा सामान बिखरने वाली सिचुवेशन को लेकर परेशान हो जाती है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप पूजा के करते वक्त जरूर ध्यान रखें।
मंदिर को सेट करने के लिए क्या करें?
मंदिर को सेट रखने के लिए आप कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास मीडियम साइज का कार्डबोर्ड है, तो उसके बीच में पार्टीशियन करके उसमें सामान रख सकती हैं। इसके लिए बॉक्स बंद वाले कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करना बेस्ट होगा। इसके अलावा आप कार्डबोर्ड की मदद से आप छोटी रैक वाली अलमारी बनाकर तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-त्योहार पर सफाई करके थक गए हैं आप, तो अपनाएं प्लास्टिक का सामान क्लीन करने के ये हैक्स
प्लास्टिक बास्केट का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहती हैं, कि मंदिर का सामान पूजा करते वक्त बिखरे नहीं तो आप प्लास्टिक बास्केट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आप पूजा के सामान जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती और घी इत्यादि को व्यवस्थित करके रख सकती हैं।
स्टील के डिब्बे में रखे प्रसाद से जुड़ी सामान
माता रानी को प्रसाद चढ़ाने के लिए हम सभी चीनी या गुड़ से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिसे हम सभी मंदिर के पास रहते हैं। अगर आप पूजा स्थल को क्लीन और ऑर्गेनाइज रखना चाहती है, तो इसे स्टील के सील पैक डिब्बे में रखें। इससे उसमें चीटियां और नमी की शिकायत नहीं होगी।
पूजा थाली में रखें धूप, कपूर और फूल
कई बार हम सभी प्रसाद, धूप और फूल रखने के लिए अलग-अलग बर्तन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से पूजा स्थल भरा-भरा लगने लगता है। इस परेशानी से बचने के लिए पूजा के लिए हमेशा थाली का इस्तेमाल करें।
पुराने और इस्तेमाल न होने वाले सामान को हटाएं
हम सभी के मंदिर में हमेशा पूजा से जुड़ा पुराना से पुराना सामान रखा रहता है, जिसका शायद ही काफी इस्तेमाल करना हो। ऐसे में यह सामान मंदिर में मौजूद जगह को घेर कर रखती है। मंदिर को बिखरने से बचाने के लिए उपयोग न होने वाले सामग्रियों को हटा दें।
इसे भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि पर इन पत्तों से बनाएं तोरण, माता रानी का होगा आगमन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों