herzindagi
image

त्योहार पर सफाई करके थक गए हैं आप, तो अपनाएं प्लास्टिक का सामान क्लीन करने के ये हैक्स

How to remove tough stains on plastic Items During Festival Cleaning: क्या त्योहार की सफाई के बीच कुर्सी, मेज और डेकोरेशन आइटम जैसे प्लास्टिक सामान पर लगे जिद्दी दाग आपके काम को मुश्किल बना रहे हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप सरल तरीका चाहती हैं, तो यहां हम आपको प्लास्टिक से दाग हटाने के आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-03, 14:09 IST

त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। साल का सबसे बड़ा पर्व यानी दीवाली आने में कुछ ही दिन शेष हैंं। इसके लिए लोगों ने घरों में अभी से साफ-सफाई शुरू कर दी है। इस दौरान लोग नए से लेकर पुराने से पुराने सामान को निकालकर उसकी क्लीनिंग करते हैं। अगर आप प्लास्टिक सामान पर लगे दाग को कम मेहनत में साफ करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने है, जिसकी मदद से आप घंटों का काम मिनटों में कर सकती हैं।

प्लास्टिक सामान पर लगे दाग को कैसे साफ करें? (How to remove stains from clear plastic)

वर्तमान लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए डेकोरेशन आइटम से लेकर कुर्सी, टेबल इत्यादि को प्लास्टिक का खरीदना पसंद करते हैं। प्लास्टिक के सामान देखने में जितने सुंदर और हल्के होते हैं। उन पर लगे दाग को साफ करना उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में में जिद्दी दाग प्लास्टिक सामान की खूबसूरती को खराब कर देते हैं।

प्लास्टिक पर लगे दागों पर दें ध्यान (How to remove stains from plastic table)

How to remove stains from clear plastic

प्लास्टिक सामान पर लगे दाग को साफ करने से पहले यह जानना जरूरी है कि दाग क्यों और किस चीज के हैं। हर तरह के प्लास्टिक के लिए दाग हटाने वाले क्लीनर अलग-अलग तरीके से काम करते हैं। प्लास्टिक पर खाने के रंग, तेल और मजबूत दाग प्लास्टिक पर चिपक सकते हैं, जिससे सख्त दाग बन सकते हैं। तेल और चिकना पदार्थ भी प्लास्टिक को खराब दिखा सकते हैं।

दाग हटाने के लिए करें यह काम (How do you remove tough stains from plastic items)

  • प्लास्टिक सामान जैसे कुर्सी, मेज, टब, बाल्टी और मग इत्यादि को अच्छी तरह से धोने से शुरुआत करें। गंदगी और धूल से छुटकारा पाने के लिए हल्के साबुन और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। रगड़ने के लिए मुलायम कपड़ा या स्पंज का इस्तेमाल करते हुए दाग वाले हिस्से को क्लीन करें।
  • इसके बाद सामान को धुलकर हल्की हवा में रखें ताकि पानी सूख जाएं।
  • दाग को हटाने के लिए किसी भी क्लीनर को डालने से पहले चेक कर लें कि प्लास्टिक पूरी तरह से सूखा है या नहीं।

सिरका का करें इस्तेमाल

How to remove stains from clear plastic during festival cleaning

  • जिद्दी दाग को हटाने के लिए पानी और सफेद सिरके को आधा-आधा मिलाकर एक घोल तैयार करें।
  • अब इसे दाग पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के से रगड़ें।
  • सिरका प्लास्टिक पर लगे दाग और बदबू को दूर करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- Easy Tips: टेबल लैंप की सफाई के लिए अपनाएं ये तरीका

ब्लीच का करें उपयोग

  • दाग को साफ करने के लिए ब्लीच को पानी के साथ मिलाने से पहले सावधानी बरतें। ब्लीच को दाग पर लगाएं और थोड़ा इंतजार करने के बाद हल्के से रगड़ें।
  • ब्लीच का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें क्योंकि यह कुछ प्लास्टिक को नुकसान पहुंचा सकता है और उनका रंग बदल सकता है।

डेन्चर टैबलेट

दाग को हटाने के लिए डेन्चर टैबलेट को गर्म पानी में डालकर उसके घुलने के बाद प्लास्टिक को उसमें डाल दें। अब इसे घंटों या रात भर भीगने के लिए छोड़ दें। बता दें यह किचन में इस्तेमाल होने वाले कंटेनर या बर्तनों के लिए अच्छा काम करता है।

किचन में मौजूद सामान का करें इस्तेमाल

How do you remove tough plastic

रसोईघर में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जिनसे आप प्लास्टिक सामान पर लगे दाग को साफ कर सकती हैं। बेकिंग सोडा या नींबू का रस दाग हटाने में अच्छी तरह काम करती हैं।

  • मीठा सोडा
  • नींबू का रस
  • नमक
  • सिरका
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड

इन चीजों को पानी के साथ मिलाकर घोल बना लें। अब इसे दाग पर लगाकर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे से रगड़ें। इसके बाद, पानी से अच्छी तरह धो लें। ये कई तरह के प्लास्टिक के लिए सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें- 1 रुपये के शैंपू की मदद से करें बाथरूम की बाल्टी की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  
Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।