herzindagi
home remedies for stains

उमस वाली गर्मी में पति की शर्ट के कॉलर पर जम गए हैं पसीने के जिद्दी दाग? सिर्फ 10 रुपये के खर्च में होंगे छूमंतर

Home remedies to remove sweat stains on collar: अगर इस उमस वाली गर्मी में आपके भी पति के कॉलर पर पसीने के जिद्दी दाग लग गए हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से कॉलर के दाग साफ हो जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 23:32 IST

उमस वाली गर्मी में बहुत ज्यादा पसीना आता है। वहीं अगर आप दिनभर घर से बाहर रहते हैं फिर तो पसीना निकलना लाजमी है। वातावरण में ह्यूमिडिटी बढ़ने की वजह से शरीर से पसीना निकलना आम बात है। ऐसे में हम परेशान तो होते हैं, लेकिन इसका असर कपड़ों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। खासकर पुरुषों के कॉलर सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। ऐसे में महिलाएं पसीने वाले गंदे कॉलर को साफ करके थक जाती है, परंतु जिद्दी दाग कभी-कभी हटने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आपके पति की भी शर्ट के कॉलर पर उमस वाली गर्मी में पसीने के दाग जमा हो गए हैं और आप इन्हें हटाने के लिए सभी तरह के उपाय कर चुकी हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू और आसान उपाय बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप इसकी मदद से महज 10 रुपये में कॉलर पर जमे हुए पसीने के जिद्दी दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको कॉलर को ज्यादा घिसने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपका फैब्रिक भी सेफ रहेगा।

कॉलर पर जमा पसीने के दाग कैसे हटाएं?

आप नीचे बताई जा रही चीजों की मदद से शर्ट के कॉलर पर से जिद्दी दागों की छुट्टी कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं आपको इसे कैसे करना है।

collor stains cleaning tricks

आवश्यक सामग्री

  • टूथपेस्ट
  • अमचूर पाउडर
  • गर्म पानी
  • नमक

शर्ट का कॉलर साफ करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको शर्ट के कॉलर पर गर्म पानी डालना है।
  • इसके बाद आपको इसपर टूथपेस्ट डालना है।

toothpaste use for use stains

  • फिर इसको थोड़ा हल्के हाथ से रगड़ दें।
  • अब आपको इसके ऊपर एक चम्मच अमचूर पाउडर का डालना है।

ये भी पढ़ें: रगड़-रगड़कर थक चुकी हैं पति की शर्ट का कॉलर? इस 1 हैक की मदद से मिनटों में वॉशिंग मशीन में ही करें साफ...हाथों में भी नहीं होगा दर्द

amchoor powder

  • और साथ में आधा चम्मच सफेद नमक भी डाल दें।
  • इन सभी चीजों को हाथ से रगड़कर करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको ब्रश की मदद से हल्के हाथों से थोड़ा गर्म पानी डालकर रगड़ना होगा।
  • अब आप शर्ट को साफ पानी में डालकर वाश कर लें।
  • आप देखेंगी शर्ट के कॉलर पर लगे पसीने के दाग एकदम साफ हो चुके होंगे।

ये भी पढ़ें: क्या टूथपेस्ट भी होता है वेज और नॉनवेज? ज्यादातर लोगों को नहीं पता सच...जानिए कैसे कर सकती हैं घर पर चेक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पति की कॉलर पर लगे पसीने के जिद्दी दाग कैसे हटाएं?
पति की कॉलर पर लगे पसीने के जिद्दी आप टूथपेस्ट, नमक और अमचूर पाउडर डालकर हटा सकती हैं।
शर्ट पर लगे जिद्दी दाग को कैसे निकालें?
शर्ट पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा, विनेगर और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।