कपड़े पर लगे पसीने के दाग को बिना धुले हटाने का जबरदस्त तरीका, बस इन चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल

Sweat Stain Removing Hacks: गर्मी के महीने में कपड़ों से पसीना आना आम बात है। लेकिन अगर इस पसीने की वजह से कपड़ों पर दाग बनने लगे तो, यह एक मुश्किल भरा काम हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इन कपड़ों को समय पर या तुरंत न धुला जाए, तो इन दागों को हटाना पहाड़ चढ़ने के बराबर हो जाता है।
pasine ke daag hatane ke tarike

Sweat Stain Removing Tricks: गर्मी में घर से बाहर निकलते ही पसीना से लोग तरबतर हो जाते हैं। हालांकि कि गर्मी और पसीने से बचने के कारण लोग पतले और सूती कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वैसे तो गर्मी में पसीना आना आम बात है। लेकिन पसीने के साथ जो सबसे दिक्कत वाली बात है वो है कपड़ों पर लगने वाले जिद्दी दाग। खासकर हल्के और सफेद रंग के कपड़ों पर ये दाग साफ पता चलते हैं। कई बार तो ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि बार-बार धोने के बाद भी ये निकलने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में कपड़ों को खूबसूरत कम हो जाती है। अगर आपके कुछ कपड़े भी पसीने के दाग की वजह से खराब हो गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको दो रुपये के एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रही हूं, जिसकी मदद से आप बिना धोए ही दाग को गायब कर सकती हैं।

टेलकम पाउडर का करें इस्तेमाल

How to remove yellow sweat stains from white clothes

कपड़े पर लगे पसीने के दाग हटाने के लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टेलकम पाउडर को कपड़े के उस पर जगह छिड़के, जहां पर दाग लगा हुआ है। बता दें कि पाउडर नमी को सोखने का काम करता है। लेकिन अगर कपड़े पर पसीने का दाग ज्यादा पुराना है, तो आपको पानी का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके लिए पाउडर में पानी मिलाकर तैयार पेस्ट को स्टेन वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर छोड़ने के बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

फिटकरी पाउडर से हटाएं पसीने के दाग

पसीने के दाग को हटाने के लिए फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी पाउडर में कुछ बूंद पानी की डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे रगड़ते हुए साफ करें। बता दें कि इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट गुण पसीने के दाग हटाने में मदद कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू और दाग

How to remove yellow sweat stains

हर समस्या का एक समाधान बेकिंग सोडा न केवल गंदगी को हटाने बल्कि पसीने के दाग को रिमूव करने में मदद करता है। कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप किसी कपड़े को रिपीट मोड पर पहनती हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में टेलकम पाउडर को मिक्स कर बोतल में भर लें। अब इस मिक्सचर को रोजाना कपड़े के पसीने वाली जगह पर छिड़कें और आधे-एक घंटे कि बाद झाड़ें। ऐसा करके आप कपड़े से पसीने की बदबू और दाग दोनों को हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-धोने के बाद भी नहीं जा रही है कपड़ों से पसीने की बदबू, कॉफी वाले इस हैक से मिल सकता है छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP