herzindagi
how to use baking soda at home

Baking Soda: बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप

बेकिंग सोडा को सिर्फ खाने की चीजों में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि आप इसकी मदद से कई और भी काम निपटा सकती हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-22, 20:28 IST

बेकिंग सोडा सिर्फ केक और कुकीज बनाने के लिए ही नहीं बल्कि, आपके घर और जीवन को आसान बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खासकर महिलाएं इसे कई और भी तरीके से यूज कर सकती हैं। अगर आप अब भी हैरान हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं- बेकिंग सोडा के कुछ अनोखे और इंटरेस्टिंग इस्तेमाल के बारे में। 

साफ-सफाई में काम आता है बेकिंग सोडा

easy baking soda hacks

चांदी के बर्तनों को चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, कपड़े धोने के पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर आप इसमें मौजूद गंदगी और बदबू से छुटकारा पा सकती हैं। गंदे बर्तनों को चमकाने में भी यह काफी कारगर और इफेक्टिव उपाय माना जा सकता है। कमरे के पंखे, कूलर, एग्जॉस्ट फैन आदि सभी चीजों की सफाई में बेकिंग सोडा अहल रोल अदा करता है। 

जूते की गंध दूर करते हैं बेकिंग सोडा

गर्मियों में दिन बाहर रहने के बाद जब आप घर आते हैं, तो पसीने के कारण जूतों से गंदी स्मेल आती है, जो कि बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में कई बार इसे पानी से धोने के बाद भी गंध नहीं जाते हैं। वहीं, बेकिंग सोडा आपके पसीने और जूतों के गंध से छुटकारा दिलाने में हेल्पफुल साबित हो सकता है। 

बेकिंग सोडा कमरे से कीटों को दूर करने में करता है हेल्प

कभी-कभी कमरे, बाथरूम या फिर किचन में आपने देखा होगा कि छोटे-छोटे कीटों ने घर बना लिया है। ऐसे में कीटों को दूर रखने के लिए बेकिंग सोडा बेहद कारगर उपाय माना जाता है। इसे आप अपने घर के कोनों में छिड़क सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

बेकिंग सोडा  का उपयोग  करते समय बरतें सावधानी 

hacks for baking soda

यह आंखों और त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। ऐसे में, आपको चश्मा लगाकर काम करना साफ-सफाई का काम करना सही रहेगा।

हाथों पर भी ग्लव्स का उपयोग जरूर करें। अगर आपको एलर्जी की समस्या है, तो इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।