-1765974883330.webp)
हर भारतीय घर की रसोई में लोहे के तवे और फ्राई पैन का इस्तेमाल होता है। ये बेहद अहम हिस्सा माना जाता है, लेकिन इस पर जमा तेल की चिकनाई और जलने के निशान कई बार इसके लुक को खराब दिखा देते हैं। ऐसे में महिलाओं को इसे साफ करने में काफी घंटे लग जाते हैं। कभी वे इसे साफ करने के लिए ईट की मदद लेती हैं तो कभी रेत या लोहे के जूने का इस्तेमाल करती हैं। इसके कारण हाथों में दर्द भी हो जाता है। साथ ही तवे पर खरोंच भी आ जाती है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप का भी लोहे का तवा काला और जला हुआ हो गया है और उसे साफ करना चाहती हैं तो उसे रगड़ना छोड़ दें।
नींबू और बेकिंग सोडा के एक हैक से आप बेहद आसानी तवे को बिना मेहनत के साफ कर सकती हैं। ऐसे में इस फार्मूले के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप जले हुए तवे को बेकिंग सोडा और नींबू की मदद से कैसे साफ कर सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
इसे बनाने के लिए आपके पास एक बड़ा नींबू, बेकिंग सोडा, नमक और गर्म पानी का होना बेहद जरूरी है। अब सबसे पहले आप सभी को हल्का गर्म कर लें। ज्यादा तेज तवा गर्म न करें वरना समस्या हो सकती है।

ऐसे में आप गैस पर केवल 2 मिनट के लिए फ्राई पैन या तवे को रखें। अब गैस को बंद कर दें। अब आप उसके जले हुए हिस्से पर एक पाउच बेकिंग सोडा छिड़कें साथ ही इसके ऊपर नमक भी फैला दें। अब कटे हुए नींबू को बेकिंग सोडा के ऊपर छिड़क दें। जैसे ही नींबू का रस बेकिंग सोडा से मिलेगा उसमें झाग बनने शुरू हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें - Rug के रेशों में फंसी धूल को कैसे निकालें? जानें घर पर ड्राई क्लीन करने के आसान तरीके
यह रिएक्शन कार्बन और चिकनाई को जड़ से उखाड़ने का काम करता है। अब अब इस नींबू के छिलके का उपयोग करके तवे पर अच्छी तरह से 5 मिनट के लिए रगडें। अब 5 मिनट के लिए तवे या फ्राई पैन को ऐसे ही छोड़ दें। अब 5 मिनट बाद जूने की मदद से हल्के-हल्के हाथों से तवे को रगड़ें। आप देखेंगे कि जैसे-जैसे तवे को रगड़ेंगे वैसे-वैसे कालापन उतर रहा है। अब तवे को सादे पानी से धो लें।

बता दें कि लोहे के तवे या फ्राई पैन को पानी से धोया जाए तो वह जल्दी जंग पकड़ लेता है। ऐसे में सफाई के बाद तवे को जरूर सूखे कपड़े से पोंछ लें और उस पर सरसों के तेल की कुछ बूंदें लगाकर टिशू पेपर से फैला दें। इससे तवे पर नमी नहीं टिकती है और वह हमेशा नया जैसा चमकदार बना रहता है।
इसे भी पढ़ें - स्मॉल अपार्टमेंट के लिए 5 Home Decor Hacks, जानें छोटे फ्लैट को बड़ा और लग्जरियस कैसे बनाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।