सेमिया बनाएं कर्नाटक स्टाइल वाला नाश्ता, पुदीना का स्वाद करेगा रिफ्रेश

सुबह का नाश्ता ऐसा होना चाहिए, जो आपको पूरे दिन के लिए तरोताजा कर दे। साथ ही, आपका पेट भरे और स्वस्थ भी हो। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं, तो सेमिया की यह रेसिपी आप भी बना सकते हैं। 
image

मेरी कोशिश रहती है कि सुबह का नाश्ता हमेशा स्वादिष्ट, पौष्टिक और पेट भर देने वाला हो। यही कारण है कि मैं अक्सर सुबह सैंडविच, मैगी और पास्ता जैसी चीजें खाने से बचती हूं। ऐसा ही आप में से कई लोग करते होंगे, क्योंकि सुबह का नाश्ता ही आपकी पूरी दिन की एनर्जी के लिए जिम्मेदार होता। अच्छा नाश्ता करने से आप एनर्जी फील करते हैं और आपको थकान भी नहीं होती।

मगर अक्सर सुबह का नाश्ते में ऑप्शन नजर ही नहीं आते। जल्दबाजी में हम टोस्ट या बिस्किट से काम चला लेते हैं। मगर आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाना भी आसान और स्वाद के साथ सेहत की गारंटी भी देगी। मैंने कुछ दिन पहले यह रेसिपी बनाई थी फिर मुझे पता लगा कि यह साउथ इंडिया में खूब बनाई जाती है।

आज हम आपको कर्नाटक स्टाइल में सेमिया बनाना बताएंगे। साउथ इंडिया में इस रेसिपी को पुदीना शाविगे कहते हैं। यह उपमा रेसिपी है और पुदीना की चटनी के साथ इसका मजा दोगुना हो जाता है। इसे पौष्टिक बनाने के लिए इसमें सब्जियां शामिल की जा सकती हैं। चलिए फिर आप भी इस रेसिपी को नोट कर लें और जानें इसे कैसे बनाया जाता है।

पुदीना सेमिया बनाने का तरीका-

pudina semiya vidhi

  • इसे बनाने के लिए पहले आपको पुदीना का मिक्सचर तैयार करना होगा। आप इसे दो तरह से तैयार कर सकते हैं। एक पारंपरिक रूप से और दूसरा इंस्टेंट पुदीना चटनी का इस्तेमाल करके।
  • पारंपरिक रूप से बनाने के लिए पहले एक पैन में धीमी आंच पर तेल डालकर गर्म कर लें। इसमें जीरा डालकर उसे चटकने दें। बस ध्यान रखें कि जीरा जले नहीं। अब अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भूनें। आंच धीमी ही रखें।
  • पेस्ट से जब खुशबू आने लगे, तो उसमें प्याज डालकर उसे अच्छी तरह से भून लें। प्याज को ट्रांसलूसेंट होने तक पकाना है।
  • अब इस पैन में पुदीना और धनिया के साथ हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें। लगभग दो मिनट चलाने के बाद, आंच बंद करके इसे ठंडा कर लें। अब ब्लेंडर में इस मिश्रण को डालकर थोड़ा-सा पानी डालें और इसे दरदरा पीस लें। ध्यान रखें कि इसे महीन नहीं करना है।
  • दूसरे पैन में तेल डालकर मीडियम आंच पर उसे गर्म करें। उसमें सरसों और उड़द दाल डालकर चटकने दें। दाल को सुनहरा और कुरकुरा होने दें। इसमें मूंगफली डालें और धीमी आंच पर कुरकुरा और सुनहरा होने तक भूनें।
  • अब इसमें बीन्स, मटर और गाजर डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं। सब्जियां बहुत ज्यादा न पकें। उनमें हल्का कच्चापन रहना चाहिए। बहुत ज्यादा पकने पर वह खिचड़ी का स्वाद देंगी।
  • पैन में करी पत्ता, सेमियास्वादानुसार नमक और पुदीना का दरदरा पेस्ट डालकर चलाएं। इसे नीचे लगने से बचाने के लिए थोड़ा-सा पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें। ढककर 2-3 मिनट पकाएं।
  • जब पानी सूख जाए तो ऊपर से एक बड़ा चम्मच घी डालें और एक बार मिक्स करें। आंच बंद कर दें। ऊपर से बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें और नारियल की चटनी के साथ मजा लें।


Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कर्नाटक स्टाइल पुदीना सेमिया Recipe Card

आइए आज आपको एक स्वादिष्ट नाश्ते की रेसिपी बताएं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 2
  • Cooking Level : Low
  • Course: Breakfast
  • Calories: 125
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • पुदीना मसाला के लिए: 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/2 कप पुदीना
  • 1/4 कप धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • सेमिया बनाने के लिए: 2 कप सेमिया
  • 2 बड़े चम्मच कच्ची मूंगफली
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • 1 चम्मच सफेद उड़द दाल
  • 8-10 करी पत्ता
  • 2 बड़े चम्मच बीन्स
  • 2 बड़े चम्मच गाजर
  • 2 बड़े चम्मच गाजर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 बड़ा चम्मच घी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले पुदीना मसाला तैयार करें। पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें बारी-बारी सारी चीजें डालकर भून लें।

  • Step 2 :

    पुदीना और धनिया के भूने हुए मिश्रण को ब्लेंडर में डालकर दरदरा पेस्ट बनाकर रख लें।

  • Step 3 :

    अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें राई और उड़द डालकर भूनें।

  • Step 4 :

    इसके बाद कच्ची मूंगफली, करी पत्ता और सब्जियां डालकर नरम होने तक भूनें।

  • Step 5 :

    आखिर में सेमिया, पुदीना का पेस्ट,नमक और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पकाएं।

  • Step 6 :

    आखिर में घी और हरा धनिया डालकर गार्निश करें और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।