herzindagi
tips to remove sweat stain from clothes in hindi

जानें कपड़ों पर लगे पसीने के दाग को हटाने का तरीका

अगर पसीने के कारण कपड़े पर सफेद और पीले दाग लग गए हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए हार्श केमिकल वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। 
Editorial
Updated:- 2023-07-10, 19:28 IST

गर्मी का मौसम आते है पसीने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में न केवल शरीर से बदबू आती है बल्कि कपड़ों पर इसके दाग भी लग जाते हैं। महंगे क्लीनर और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने के बावजूद भी यह दाग नहीं हटता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे बेहद काम आते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कपड़ों पर लगे पसीने के दाग से छुटकारा पाने के आसान तरीके बताएंगे। 

बेकिंग सोडा

how to use baking soda for sweat stain removal

बेकिंग सोडा की मदद से आप आसानी से कपड़ों पर लगे दाग को हटा सकती हैं। गर्मी के मौसम में पसीना आना एक आम बात है, लेकिन इसके कारण कपड़ों पर  दाग लग जाता है। यह दाग देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। पसीने के दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकती हैं। 

क्या करें?

  • ¼ कप गुनगुने पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। 
  • अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए।
  • अब इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर अच्छे से रब कर लें। 
  • इसके बाद कपड़े को डायरेक्ट धूप में सुखा लें। इसे धोने की जरूरत नहीं है। 
  • करीब 1 घंटे बाद कपड़े को अच्छे से धो लें। 
  • आप पाएंगी कि कपड़े पर लगा पसीना का दाग अब हट चुका है। 

हाइड्रोजन पेरोक्साइड आएगा काम

how to use hydrogen peroxide for sweat stain removal

फर्श क्लीन करना हो या कीड़े भगाने हो, हाइड्रोजन पेरोक्साइड घर के कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या आपको जरूरत से ज्यादा पसीना आता है, जिसके कारण कपड़ों पर पसीने का दाग रह जाता है। इसे साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर सकती हैं। कपड़े पर लगे लेबल को जरूर पढ़ें, ताकि आपको यह पता चल जाए कि क्या यह सुरक्षित है। (हाइड्रोजन पेरोक्साइड से जुड़े हैक्स)

क्या करें? 

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा छोटा कप पानी मिलाएं। 
  • इस पेस्ट को कपड़े पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 
  • जब यह सूख जाए, तब वॉशिंग मशीन में कपड़े को धो लें। 

इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से निकालें कपड़ों पर लगे दाग

नींबू का करें इस्तेमाल

how to use lemon for sweat stain removal

नींबू का रस खाने के स्वाद को बढ़ाने से लेकर कपड़ों पर लगे लगभग हर दाग को हटाने में मदद करता है। नींबू के रस में एसिड पाया जाता है, जिसके कारण क्लीनिंग के लिए यह एक अच्छा घरेलू उपाय है। (नींबू से करें घर के ये काम)

क्या करें?

  • 1 नींबू के रस में 1 कप पानी मिलाएं। 
  • अब नींबू के रस को दाग वाली जगह पर डाल दें। 
  • तकरीबन 10 मिनट बाद लिक्विड डिटर्जेंट से कपड़े को तुरंत धो लें।

इसे भी पढ़ें: Easy Hacks: कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स

ये भी जानें

  • कपड़ों पर लगे दाग जिद्दी न हो, इसके लिए आपको इन्हें एक बार पहनने के बाद धोना चाहिए। अगर आप लंबे समय तक कपड़े नहीं धोएंगी, तो इससे न केवल दाग हटाने में परेशानी आएगी बल्कि कपड़ों पर बदबू भी रह जाएगी। 
  • दाग को हटाने के लिए हार्श केमिकल वाले क्लीनर्स का इस्तेमाल न करें। इनसे कपड़ा खराब हो जाता है। 
  • अगर आपको कपड़े पर लगे दाग को हटाना है, तो पूरे कपड़े को न धोएं। केवल दाग वाली जगह को ही साफ करें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।