कभी हमारे कपड़ों पर टोमेटो सॉस का दाग लग जाता है कभी इंक, कभी खून का दाग तो कभी ग्रीस का दाग। ऐसे कई दाग हैं जो अनजाने में हमारे कपड़ों पर लग जाते हैं जिन्हें धोते समय साफ करना आसान नहीं होता। सफेद कपड़ों पर दाग लगे या किसी दूसरे कपड़े पर, कपड़े चाहे किसी भी रंग के हों लेकिन अगर उन पर दाग लग जाता है तो कपड़े खराब हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आप किसी भी तरह के दाग को कपड़े से निकाल सकती हैं।
वैसे तो कई तरह से खून का दाग लग सकता है पर अक्सर पीरियड्स के दौरान महिलाओं के कपड़े खराब हो जाते हैं।पीरियड ब्लड स्टेन को साफकरने का अच्छा तरीका है कि कपड़े को डिटर्जेंट वाले ठंडे पानी में भिगोकर रख दें। 15-20 मिनट बाद कपड़े को धो लें। आप चाहें तो ठंडे पानी में नमक मिलाकर कपड़े को भिगोने के लिए रख सकती हैं और थोड़ी देर बाद डायरेक्ट डिटर्जेंट से धो सकती हैं।
इसे जरूर पढें-Easy Hacks: कपड़े पर लगे ग्रीस के जिद्दी दाग छुड़ाने के आसान उपाय
अक्सर बच्चे स्कूल में या घर पर पढ़ते समय अपने कपड़ों पर इंक गिरा देते हैं या कहीं से उनके कपड़ों पर इंक लग जाती है। ऐसे मेंइंक के दाग को निकालनाबहुत मुश्किल होता है इसलिए छोटे-छोटे उपाय से हम इंक के दाग को हटा सकती हैं। कपड़े में से इंक का दाग हटाने के लिए आप टूथपेस्ट या मिथाइलेटेड स्प्रिट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
कपड़े में से सब्जी का दाग निकालने के लिए पानी में डिटर्जेंट घोल दें और दाग वाले कपड़े को 25 से 30 मिनट तक डिटर्जेंट वाले पानी में भिगोकर रख दें। थोड़ी देर बाद कपड़े को साफ पानी से धो लें। अक्सर खाना बनाते समय औरतों के कपड़ों पर सब्जी यातेल के दागलग जाते हैं, ऐसे में कपड़ों से इन दागों को हटाना मुश्किल हो जाता है। तेल का दाग निकालने का आसान तरीका यह है कि आप बर्तन धोने वाले लिक्विड डिटर्जेंट को दाग पर रख कर उसे रगड़ें और 5 मिनट तक वैसा ही छोड़ने के बाद पानी से धो लें।
ऐसा जरूरी नहीं होता कि हर बार हमारे कपड़ों पर जो दाग लगते हैं वह गाढ़ें ही हो। कभी कभार हल्के दाग भी लग जाते हैं। कपड़े में से दाग हटाने के लिए उसे थोड़ी देर के लिए डिटर्जेंट वाले पानी में भिगोकर रख लें और 10 से 15 मिनट बाद कपड़े को धो लें। यदि सफेद कपड़े पर दाग लगे हैं तो आप उसे ब्लीच भी करवा सकती हैं।
अन्य कई चीजें हैं जिनसे आप अपने कपड़ों में से दागों को हटा सकती हैं। ध्यान रहे कि जिस प्रकार के कपड़े पर दाग लगा है उसी के अनुसार चीजों का इस्तेमाल करें। कपड़ों में से दाग निकालने के लिए सफेद सिरका, ब्लीच, डिटर्जेंट, नींबू का रस, नमक, टूथपेस्ट आदि कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढें-Stain Cleaning: सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए ये नुस्खे अपनाएं
इसी तरह के क्लीनिंग हैक्स हम आपके लिए लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।