रसोई के काम करते वक्त कई बार कपड़ों में दाग-धब्बे लग जाते हैं। इनमें से कुछ दाग-धब्बे कपड़ों की साधारण धुलाई के साथ रिमूव हो जाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आसानी से कपड़ों पर से नहीं हटते हैं। ग्रीस का दाग भी ऐसा ही होता है। रसोई में तेल, घी, मसालों आदि का भरपूर उपयोग होता है। वहीं खाना पकाते वक्त रसोई में धुआं भी इकट्ठा होता है। ऐसे में कुछ किचन एप्लायंसेज में ग्रीस जमने लग जाती है। इन किचन एप्लायंसेज को रोज साफ करना मुमकिन नहीं है। हालांकि, इन्हें थोड़े-थोड़े दिनों में साफ करने पर इनमें ग्रीस जमा नहीं हो पाती है। मगर इन किचन एप्लायंसेज को अगर नियमित अंतराल पर साफ न किया जाए तो इनमें जमा ग्रीस कपड़ों पर भी लग सकती है।
आपको बता दें कि कपड़ों पर ग्रीस का दाग केवल रसोई के काम करने के दौरान ही नहीं बल्कि किसी गाड़ी से यात्रा करने के दौरान भी लग सकता है। कई बार यह दाग जब महंगे कपड़ों पर लग जाता है तो साधारण धुलाई से नहीं जाता है। कई लोग तो कपड़े में लगे ग्रीस के दाग को साफ कराने के लिए उसे ड्राईक्लीनिंग के लिए दे देते हैं, जिसकी उन्हें अच्छी कीमत भी चुकानी पड़ती है। मगर हम आपको ग्रीस के दाग छुड़ाने के कुछ आसान उपाय बताएंगे, जिसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: कपड़ों पर लगे मेकअप के दाग हटाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
नमक हर घर की रसोई में सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्री है। इसका इस्तेमाल करके आप ग्रीस के दाग को आसानी से कपड़ों से रिमूव कर सकती हैं। इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पीरियड्स के दौरान bed sheet पर लग गया है दाग तो आजमाएं ये 9 cleaning hacks
अगर कपड़े पर ग्रीस का दाग लग गया है तो आप उसे तुरंत ही बेकिंग सोडा मिले पानी में 20 मिनट के लिए डिप कर दें। ऐसा करने से दाग बिलकुल गायब हो जाता है। अगर दाग पुराना है तो उस पर बेकिंग सोडा लगा कर कुछ देर के लिए रख दें और फिर उसे गीली टॉवल से रगड़ें। ऐसा करने से एक बार में दाग बेशक न जाए मगर 3-4 बार इस प्रक्रिया को दोहराने पर दाग हल्का हो जाता है।(कपड़े पर लगा अनार का दाग हटाने के टिप्स)
सिरका खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट भी होता है। इसकी मदद से आप कपड़ों पर लगे तरह-तरह के दाग साफ कर सकती हैं। खासतौर पर ग्रीस का दाग रिमूव करने के लिए सिरका एक अच्छा विकल्प है। अगर कपड़े में ग्रीस का दाग लग गया है तो डिटर्जेंट पाउडर में 1 चम्मच सिराक मिलाएं और इस मिश्रण को दाग पर रगड़ें। ऐसा 3-4 बार करने पर दाग हल्का हो जाएगा और धीरे से गायब भी हो जाएगा।
कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल भी आप कपड़े से ग्रीस का दाग हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आपको कॉर्नस्टार्च का घोल तैयार करके उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर (कपड़ों को क्लीन करने के लिए चुनें सही डिटर्जेंट) मिलाना होगा और फिर इस मिश्रण को दाग पर लगा कर रगड़ना होगा। इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराने पर दाग हल्का हो जाएगा।
अगली बार अगर किसी कपड़े पर ग्रीस का दाग लग जाए तो उसे ड्राईक्लीन कराने से पहले ऊपर बताए गए इन आसान घरेलू नुस्खों को जरूर आजमा कर देखें। इसी तरह और भी आसान लाइफस्टाइल हैक्स के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।