कपड़े पर लगा अनार का दाग इस तरह से आसानी से छुड़ाएं

अगर आपके कपड़े पर अनार का दाग लग गया है तो उसे आप इन आसान तरीकों से छुड़ा सकती हैं। 

remove pomegranate stains in easy ways main

अनार सेहत के लिए बहुत हेल्दी माना जाता है इसका स्वाद भी काफी टेस्टी लगता है। बच्चे और बड़े, दोनों ही अनार का नियमित सेवन करने के साथ-साथ इसका जूस पीना भी खूब पसंद करते हैं। अनार का सेवन करने और उसका जूस पीने से शरीर को ताकत और स्फूर्ति मिलती है और इम्यूनिटी भी मजबूत रहती है, लेकिन अनार का सेवन करते हुए या इसका जूस पीते हुए कई बार अनार के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं। यह दाग कई बार रगड़-रगड़ कर साफ करने के बाद भी नहीं छूटते, जिससे कपड़े बदरंग नजर आने लगते हैं। अगर आपके कपड़े पर भी अनार का दाग लग जाने की वजह से उसका लुक खराब हो गया है तो कुछ आसान तरीकों से आप कपड़े पर लगे दाग को छुड़ा सकती हैं।

बेकिंग सोडा से छुड़ाएं दाग

how to remove pomegranate stains use banking soda

बेकिड सोडा से दाग छुड़ाने के लिए सबसे पहले कपड़े के दाग वाले हिस्से को पानी में डुबो दें। इसके बाद इस हिस्से पर एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस हिस्से पर ऊपर से गर्म पानी डालें, जब तक कि बेकिंग सोडा पूरी तरह से घुल ना जाए। इसके बाद दाग वाले हिस्से को इसी पानी में 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा के असर से कपड़े का दाग हल्का हो जाएगा। इसके बाद नार्मल पानी से इससे हल्का सा रगड़ कर धो लें। इससे दाग पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:ये हैं कपड़ों से कॉफी के निशान हटाने के 5 बेस्ट तरीके, आप खुद कहेंगे वाह!

लिक्विड डिटर्जेंट से धोएं

कपड़े के दाग वाले हिस्से पर लिक्विड डिटर्जेंट लगा दें और उसे 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक छोड़ दें। इससे दाग वाले हिस्से को साफ करना आसान हो जाएगा। इसके बाद कपड़े को धीरे-धीरे मलें और सामान्य पानी से धो लें। आप पाएंगी कि कपड़े लग लगा अनार का दाग पूरी तरह से साफ हो गया है।

इसे जरूर पढ़ें:पीरियड्स के दौरान bed sheet पर लग गया है दाग तो आजमाएं ये 9 cleaning hacks

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का करें इस्तेमाल

how to remove pomegranate stains use hydrogen peroxide

कपड़े के दाग वाले हिस्से पर पेस्ट फॉर्म में हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाएं और 5 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को धो लें। अगर दाग अच्छी तरह से साफ नहीं हुआ हो तो एक बार फिर से हाइड्रोजन पेरोऑक्साइड लगाएं और रगड़ें। आप आएंगी कि अनार का दाग कपड़े पर से पूरी तरह से साफ हो गया है।

अगर किसी अपहोल्सट्री (सोफे और फर्नीचर पर लगा फैब्रिक) में अनार का दाग लग गया है तो उसे छुड़ाने के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दो कप पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिला लें। और उसमें फैब्रिक के दाग वाले हिस्से को डुबो दें। 15 मिनट तक इस लिक्विड में कपड़े को छोड़ने के बाद उसे वॉश कर लें। इसके बाद इस पर व्हाइट विनेगर डालकर कपड़े को फिर से साफ कर लें। यह क्रम तीन से पांच बार तक दोहराएं, जब तक कि अपहोल्सट्री से दाग पूरी तरह से साफ ना हो जाए।

Image Courtesy: behealthynow.co.uk, media3.s-nbcnews.com, www.thebetterindia.com, cdn-a.william-reed.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP