थोड़ा हल्दी का डिब्बा देना! एक चम्मच हल्दी का काम है। आराम से देना। जिसका डर था वही हुआ। लग गया न कपड़े पर हल्दी का दाग! कल ही ख़रीदा था इस कपड़े को पहनने के लिए। हल्दी का दाग नए कपड़े में लगे या फिर पुराने कपड़े में, दाग सही नहीं होता क्यूंकि, हल्दी का दाग हटाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। कभी किचन में खाना बनाते समय तो कभी हल्दी का फेस पैक लगाते हुए कपड़े में दाग लग जाते हैं। कई बार हल्दी के दाग लगाने पर कपड़े को किसी कोने में रख देते हैं या फिर कभी-कभी फेक भी देते हैं।
लेकिन, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपनी पसंदीदा ड्रेस को किसी कोने में फेकने की ज़रूरत नहीं होगी क्यूंकि, आज हम आपको कपड़े में लगे हल्दी के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप बहुत कम ही मेहनत में हल्दी के दाग को हटा सकती हैं। लगभग दो से तीन बार की धुलाई में हल्दी के दाग आसानी से गायब कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।
रबिंग अल्कोहल का करें इस्तेमाल
रबिंग अल्कोहल सिर्फ देखने में ही साधारण दिखाई देता हैं लेकिन, आप रबिंग अल्कोहल की मदद से आप जिद्दी से जिद्दी हल्दी के दाग को आसानी से हटा सकती हैं। इसके इस्तेमाल में दाग भी निकल जाते हैं और कपड़े रंग भी नहीं छोड़ता है। इसके लिए आप कपड़े में दाग वाली जगह पर चार से पांच बूंद डाल दीजिये और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसे अच्छे से साफ कर लीजिये। आप देखेंगे कि दाग गायब है। आप इसका एक से दो बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास रबिंग अल्कोहल नहीं है तो ये बाज़ार में आसानी से मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें:दाग हटाते समय अगर करेंगी यह छह गलतियां तो बाद में पड़ेगा पछताना
टूथपेस्ट से दाग निकाले
अगर आप अभी तक टूथपेस्ट का इस्तेमाल सिर्फ दांतों की सफाई के लिए कर रही थी, तो आज के बाद कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए आप दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट को आराम-आराम से लगाकर लगभग पांच से दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिये। दस मिनट बाद साफ पानी से इसे रगड़कर साफ कर लीजिये। इससे हल्दी के दाग आसानी से निकल जाते हैं। टूथपेस्ट हल्दी के दाग के साथ-साथ अन्य दाग को भी आसानी से निकाल देता है।(खून के जिद्दी दाग को हटाने के आसान हैक्स)
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू
किसी भी जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से हटाने के लिए सबसे बेस्ट घरेलू उपाय है हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का मिश्रण। ये मिश्रण कपड़े में लगे दाग को को जड़ से ख़त्म करता है। इसके लिए आप एक बर्तन में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू का घोल तैयार कर लीजिये और दाग वाली जगह को इस मिश्रण में डाले या फिर इस मिश्रण में से लेकर दाग वाली जगह पर कुछ देर के लिए रख दीजिये। कुछ देर बाद ब्रश की मदद से आराम-आराम से साफ कर लीजिये। इससे दाग आसानी से हट जायेंगे।(हेयर डाई के दाग को हटाने के हैक्स)
इसे भी पढ़ें:Hacks: कपड़ों से इंक या स्याही के दाग हटाने के 5 आसान घरेलू टिप्स
अमोनिया या फिर ब्लीच
अमोनिया या फिर ब्लीच, ये दोनों ही हल्दी के दाग को हटाने के लिए कारगर घरेलू उपाय है। इसके लिए आप पानी में अमोनिया का घोल तैयार कर लीजिये और दाग वाली जगह को कुछ देर के लिए इस घोल में रखकर छोड़ दीजिये। छोड़ी देर बाद इसे रगड़कर साफ कर लीजिये। ऐसे ही आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे ये दोनों ही बहुत हार्ड होते हैं, इसलिए इसे सीधा कपड़ों पर कभी न डाले, नहीं तो कपड़े ख़राब हो सकते हैं। आप इनका हमेशा घोल के माध्यम से ही कपड़ों की सफाई करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.ytimg.com,www.wikihow.com)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों