herzindagi
How To Clean Shirt Collar Stain

रगड़-रगड़कर थक चुकी हैं पति की शर्ट का कॉलर? इस 1 हैक की मदद से मिनटों में वॉशिंग मशीन में ही करें साफ...हाथों में भी नहीं होगा दर्द

How To Clean Shirt Collar Stain: क्या आपके पति की शर्ट का कॉलर भी जिद्दी मैल से सना रहता है? शर्ट के गंदे कॉलर को साफ करने में हाथों की बैंड बज जाती है। अगर आपको भी गंदे कॉलर साफ करना मुश्किल लगता है, तो आप एक वायरल हैक की मदद से इसे मिनटों में साफ कर सकती हैं। आइए जानें, गंदे कॉलर को कैसे साफ करें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-22, 12:07 IST

How To Remove Stains From Shirt Collar: सफेद कपड़े सभी को बहुत पसंद आते हैं। व्हाइट शर्ट्स हर ओकेजन के लिए बेस्ट होती हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में कपड़ों पर पसीने के दाग लग जाते हैं, जिन्हें साफ करते-करते नानी याद आ जाती है। अक्सर पत्नियों की शिकायत रहती है कि उनके पति की शर्ट के कॉलर पर इतना जिद्दी मैल जम जाता है, जिसे साफ करना मुश्किल ही हो जाता है। कई बार तो घंटों ब्रश की मदद से रगड़ने के बाद भी मैल साफ ही नहीं होता। 

भले ही घर के बाकी सब कपड़े वॉशिंग मशीन में धुल जाते हों, लेकिन शर्ट के गंदे कॉलर को साफ करने के लिए हाथों से ही मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भी अपने पति की शर्ट के गंदे कॉलर को रगड़कर थक चुकी हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस 1 हैक की मदद से आप मिनटों में मशीन में ही गंदे से गंदे कॉलर को क्लीन कर सकती हैं। आइए जानें, शर्ट के कॉलर से जिद्दी मैल कैसे साफ करें?

यह भी देखें- कॉलर पर लगाएं बस 1 चीज, बिना रगड़े चमकने लगेगा नए जैसा

इस 1 सफेद चीज की पड़ेगी जरूरत

You will need this one white thing

गंदे कॉलर को साफ करने के लिए आपको किचन में पड़े फिटकरी के एक छोटे से टुकड़े की ही जरूरत होगी। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट जैसे गुण होते हैं, जो पानी में घुलते ही कपड़ों में जमी गंदगी, बैक्टीरिया और धूल-मिट्टी को साफ करते हैं। इसके अलावा, कपड़ों से रंग निकलने की समस्या को दूर करने में भी फिटकरी का इस्तेमाल होता है। 

2 मिनट में ऐसे साफ करें कॉलर का दाग

दाग को साफ करने के लिए आपको कॉलर पर फिटकरी को गीला करके अच्छे से रगड़ना है। कुछ देर इसे रब करने के बाद, इसे डिटर्जेंट की मदद से साफ करें। इस पर ब्रश रगड़ें। इस तरह से दाग बहुत ही अच्छी तरह साफ हो जाएगा। इस आसान हैक से केवल 2 मिनट में ही दाग निकल जाएगा। इसके बाद, शर्ट को अन्य कपड़ों के ही साथ वॉशिंग मशीन में धो लें। 

इन तरीकों से हटाएं दाग

Remove stains with these methods

  • कॉलर पर लगे जिद्दी मैल को साफ करने के लिए आप शैंपू और डिशवॉश का घोल बना सकते हैं। इसे कॉलर पर लगाकर 2 मिनट छोड़ें और बाद में ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें। 
  • हाइड्रोजन परॉक्साइड को पानी में मिलाकर इसमें शर्ट को भिगो लें। इससे कॉलर का दाग आसानी से निकल जाएगा।  

यह भी देखें- शर्ट के गंदे कॉलर को साफ करने के लिए इन हैक्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: shutterstock/freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।