-1766056923547.webp)
सफेद जूते दिखने में जितने अच्छे लगते हैं उतने स्टाइलिश भी होते हैं, लेकिन उन्हें साफ करना लोहे के चने चबाने जैसा होता है। जी हां, यह बेहद ही सिर दर्द भरा काम होता है। कुछ समय के इस्तेमाल से ही सफेद जूतों पर पीले धब्बे पड़ते नजर आते हैं। उसके अलावा उनके सोल का रबड़ गंदा और पीला देखने लगता है। ऐसे में कई बार वाशिंग मशीन में धोने या कड़े ब्रेश से रगड़ने के बाद भी है पीलापन नहीं जाता और जूते गंदे नजर आते हैं। अगर आप भी अपने फेवरेट स्नीकर्स के गंदे होने से परेशान हैं तो महंगी शू क्लीनर पर पैसे खर्च करना बंद करें। आपकी ड्रेसिंग टेबल पर रखी नेल पॉलिश रिमूवर आपके जूते को मिनटों में पहले जैसा चमकदार बना देगी। जी हां, ऐसे में इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इल लेख के माध्यम से बताएंगे कि जूते के पीलेपन को हटाने में नेल पॉलिश रिमूवर कैसे आपके काम आ सकता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
बता दें कि नेल पॉलिश के अंदर एसीटोन पाया जाता है जो जूते की रबड़ और लेदर पर जमी गंदगी को दूर कर सकता है वहीं, ये गंदगी और ऑक्सीकरण के कारण आए पीलेपन को आसानी से दूर कर सकता है। ऐसे में सबसे पहले आप नेल पॉलिश रिमूवर लें।

ध्यान रहे कि नेल पॉलिश रिमूवर बिना रंग वाला होना चाहिए। अब आप रुई या मुलायम कपड़ा लें। साथ में पुराना टूथब्रश और लिक्विड सॉप या डिशवॉशर लें। अब सबसे पहले आप एक सूती कपड़े से जूते के ऊपर सूखी मिट्टी को साफ कर लें। अब रूई के एक बड़े टुकड़े को नेल पॉलिश रिमूवर में अच्छी तरीके से डालें और सफेद हिस्से पर और किनारो पर हल्के हाथों से गोल-गोल रगड़ें। आप देखेंगे कि पीलापन तुरंत गायब होकर रुई पर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें - Air Purifier का फिल्टर घर पर ऐसे करें साफ, बच जाएंगे हजारों रुपये और मिलेगी शुद्ध हवा
यदि जूते के किनारों पर काले निशान हैं तो वहां थोड़ा और रिमूवर लगाएं और 1 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब टूथब्रश से हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें। रिमूवर से सफाई होने के बाद आप एक मुलायम कपड़ा ले लें और थोड़े से पानी में भिगोकर पूरे जूते को अच्छे से पोंछ लें। अब मोबाइल की तेज गंध को हटा दें। आप शूज को कभी भी सीधी तेज धूप में ना सुखाएं क्योंकि धूप जूते को दोबारा पीला बना सकती है।
-1766060555738.jpg)
इन्हें पंखे की हवा में या छायादार जगह पर सूखने दें। रिमूवर को पूरे जूते पर लगाने से पहले जूते के किसी छोटे और छिपे हुए हिस्से पर लगाकर देख लें कि वह जूते के रंग व मटेरियल खराब तो नहीं कर रहा। यह केवल सफेद जूते के लिए है रंगीन जूतों पर लगाने से उनका रंग उड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें - क्या फेड हो गया है लेदर जैकेट का कलर? न ड्राई क्लीन में दें और न घर पर धोएं, बस इस एक चीज को लगाने से दिखेगी नई जैसी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।