herzindagi
how to keep room cool

मई की तपिश वाली गर्मी में पंखा नहीं दे रहा राहत! इन आसान तरीकों से मिल सकती है ठंडी फर्राटेदार हवा

How to keep room cool without AC: मई की लू वाली गर्मी मिनटों में ही पसीने निकाल देती है। ऐसे में अगर पंखा राहत नहीं दे, तो मुश्किल और बढ़ जाती है। अगर आप भी मई की गर्मी में पंखे की हवा नहीं लगने से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जो आपकी समस्या को हल करने में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-13, 18:11 IST

Ways to keep room cool in summers: मई-जून की गर्मी सबसे तीखी मानी जाती है। इस समय ऐसा लगता है जैसे सूरज आग उगल रहा हो। दोपहर के समय घर से निकल जाओ तो ऐसा लगता है कि चेहरे पर लू के थप्पड़ लग रहे हैं। सिर्फ दिन में ही नहीं, रात के समय भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ती है। मई-जून की तपिश से निपटने के लिए कई लोग कूलर का सहारा लेते हैं, तो कुछ एसी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कूलर-एसी हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में पंखा ही इकलौता सहारा बचता है।

हालांकि, तपिश वाली गर्मी में पंखा जब चलता है तो ऐसा लगता है कि वह हवा देने की कोई रस्म ही निभा रहा है। क्योंकि, पंखा हवा तो देता है लेकिन वह ठंडी बिल्कुल नहीं होती है। तब सिर्फ एक सवाल उठता है कि बिना कूलर-एसी के गर्मी में कैसे चैन की सांस ली जा सकती है। अगर आप भी इस साल मई की गर्मी में परेशान हो गए हैं, तो यहां आज हम ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जो पंखे की हवा को ठंडा करने में मदद कर सकते हैं।

बिना कूलर-एसी के घर को ठंडा कैसे रखें? (Tricks to Keep Room Cool Without AC-Cooler)

आइस अरोमा ट्रिक 

easy room cooling tips

बिना कूलर-एसी के घर को ठंडा रखने में आइस अरोमा ट्रिक नाम का तरीका भी आपकी मदद कर सकता है। इस तरीके का इस्तेमाल आप टेबल फैन के साथ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक छोटा कपड़ा लें और उसमें पुदीने के पत्ते, कपूर और बर्फ के कुछ टुकड़े रखकर बांध दें। अब इस पोटली को टेबल फैन के पीछे की तरफ टांग दें। ऐसा करने से कमरे में ठंडी हवा के साथ ताजी खुशबू भी आएगी, जो गर्मी का अहसास दूर करने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: तपती गर्मी में राहत दिला सकती है यह एक चीज, कूलर-AC के बिना कमरा रहेगा कूल-कूल

मिट्टी के बर्तन

गर्मी के मौसम में कमरा ठंडा रखने के लिए मिट्टी के बर्तन भी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप मटका या सुराही लें और उसे ठंडे पानी से भर दें। अब मटके या सुराही पर एक पतला और सूती कपड़ा गीला करके रख दें। इसके बाद पंखे की हवा का डायरेक्शन मटके या सुराही की तरफ कर दें। मिट्टी की ठंडक से कमरा भी ठंडा हो सकता है।

रॉक सॉल्ट

कमरे की गर्मी को सोखने में रॉक सॉल्ट भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए 2 से 3 कटोरियों में रॉक सॉल्ट यानी काला नमक डालकर कमरे में अलग-अलग जगह रख दें। यह सिर्फ गर्मी सोखने में ही नहीं, बल्कि नमी को सोखने में भी मदद कर सकता है।

मिरर या रिफ्लेक्टिव आइट्म

room kaise thanda karein

अगर आप चाहती हैं बिना कूलर-एसी भी कमरा ठंडा रहे तो अपने कमरे से सबसे पहले मिरर या रिफ्लेक्टिव आइटम्स को कम कर दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि मिरर या रिफ्लेक्टिव आइटम्स गर्मी को रिफ्लेक्ट करती हैं। अगर मिरर या रिफ्लेक्टिव आइटम्स को हटाया नहीं जा सकता है तो उन्हें किसी कपड़े से ढक सकती हैं। कमरा ठंडा रखने की यह ट्रिक भी मदद कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल वाले इस हैक से कूल-कूल रह सकता है कमरा, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

कारपेट बिछाएं

जमीन से भी गर्मी निकलती है। ऐसे में सिर्फ सर्दी ही नहीं, गर्मी में भी जमीन पर कारपेट बिछाना चाहिए। अगर आपका कारपेट बहुत ज्यादा मोटा है तो आप कोई सूती बड़ी चादर भी जमीन पर बिछा सकती हैं।

सीलिंग फैन की डायरेक्शन

ऐसा माना जाता है कि गर्मी के मौसम में पंखे की ब्लेड की दिशा क्लॉकवाइज नहीं, बल्कि एंटी-क्लॉकवाइज होनी चाहिए। एंटी क्लॉकवाइज हवा नीचे की तरफ आती है और ठंडक पहुंचाने का काम करती है। वहीं क्लॉकवाइज जब ब्लेड्स घूमते हैं तो हवा ऊपरी तरफ ही रहती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।