कूलर चलाकर अभी से बढ़ा रहे हैं बिजली का बिल? जान लें बिना खर्च किए घर को ठंडा रखने के 3 असरदार टिप्स

इन आसान और कम खर्च वाले टिप्स को फॉलो करके आप बिना कूलर या एसी के भी गर्मी में राहत पा सकते हैं। खास बात यह है कि आप इससे बिजली का बिल भी बचा सकते हैं।
image

ठंड का मौसम जाते ही हल्की गर्मी की शुरुआत हो गई है। इस दौरान, कई लोग तो अपने घरों में कूलर चलाने भी शुरू कर दिए हैं, जिससे गले में थोड़ी बहुत खरास आदि की समस्या होने लगी है। साथ ही, अभी से लोगों ने बिजली की खपत भी बढ़ा दी है। हालांकि, अभी कम गर्मी में आप चाहें तो बिना कूलर या एसी को चलाए बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं। साथ ही, आप अपने कमरे को ठंडा भी रख सकते हैं। अगर आप बिना कूलर या एसी चलाए घर को ठंडा रखने के लिए ये 3 असरदार टिप्स अपना सकते हैं।

घर में नैचुरल वेंटिलेशन बढ़ाएं

cool home tips

खिड़कियां और दरवाजे सही समय पर खोलें और बंद करें- सुबह और शाम की ठंडी हवा घर में आने दें, लेकिन दोपहर में धूप रोकने के लिए खिड़कियां और पर्दे बंद रखें।

हल्के और सूती कपड़े के पर्दे का करें इस्तेमाल

डार्क कलर और मोटे फैब्रिक ज्यादा गर्मी सोखते हैं। ऐसे में, आप दरवाजे पर हल्के रंग और सूती कपड़े का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपका कमरा ठंडा-ठंडा और कूल-कूल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-AC, कूलर और पंखे में कितने यूनिट बिजली का हुआ इस्तेमाल, ऐसे करें पता

इंडोर प्लांट्स कमरे में रखें

Indoor plants care tips

घर में मनी प्लांट, एलोवेरा और स्नेक प्लांट जैसे पौधे रख सकते हैं। इससे आपके कमरे को नेचुरल कूलिंग मिलेगी और आपको कूलर चलाकर बिजली खपत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: गर्मियों से पहले गंदे कूलर की ऐसे करें सफाई, बच जाएंगे सर्विसिंग के पैसे

फर्श पर पानी का हल्का छिड़काव करें

दिन में 2-3 बार फर्श पर पानी डालने से घर ठंडा रह सकता है। इसके लिए आप छत पर भी पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा, गीले चादर या पर्दे को खिड़की या दरवाजे पर डालें, इससे कमरे के अंदर ठंडक होगी।

इसे भी पढ़ें-भीषण गर्मी में AC की तरह काम करेगा कूलर, ठंडी हवा पाने के लिए करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP