गर्मी हो या बरसात, इन मौसमों में एसी, कूलर और पंखे का ज्यादा इस्तेमाल आम बात है। लेकिन इन सभी गैजेट्स से कितनी बिजली खर्च होती है, यह जानना भी जरूरी है। इससे आपको अपनी बिजली की खपत को कम करने के साथ-साथ बिजली बिल को भी कम करने में मदद मिल सकती है। एसी, कूलर और पंखे से कितनी बिजली की खपत होती है, यह जानने के लिए आपको कुछ जानकारी और गणनाएं करनी होंगी। यहां एक सरल तरीका बताया गया है, जिससे आप अलग-अलग इक्विपमेंट की बिजली खपत का पता लगा सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे आम तरीका है कि अपने घर के यूनिट मीटर को चेक करें और नोट करें कि वर्तमान में कितनी यूनिट हैं। AC, कूलर और पंखे को एक-एक करके चलाएं और कुछ घंटों के लिए चलने दें। यूनिट मीटर फिर से चेक करें उपकरणों को बंद करने के बाद, यूनिट मीटर को फिर से चेक करें और नोट करें कि कितनी यूनिट बढ़ गई हैं। दोनों के बीच रीडिंग करें और अंतर पता चलेगा कि यह आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की बिजली खपत को दर्शाएगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने पहले 100 यूनिट नोट की थी और उपकरणों को चलाने के बाद 120 यूनिट नोट की हैं, तो इसका मतलब है कि आपने 20 यूनिट उपयोग की हैं।
कैसे पता करें बिजली की खपत
बिजली की खपत का पता लगाने के लिए, आप अपना बिजली मीटर देख सकते हैं। मीटर में दिए गए पुश बटन को दबाने पर आपको कुछ संख्याएं दिखेंगी, जो बताती हैं कि आपके घर में बिजली की खपत कितनी हुई है। एक यूनिट बिजली खपत का मतलब है कि 1000 वाट बिजली को एक घंटे तक चलाया गया है। अलग-अलग राज्यों में प्रति यूनिट बिजली इस्तेमाल करने का दर अलग-अलग होता है, जिसे पावर डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजन तय करता है।
बिजली की खपत की गिनती करने का एक और तरीका भी अपना सकते हैं
अपने घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की सूची बनाएं। हर उपकरण की शक्ति (वाट) का पता करें। हर दिन, हफ़्ते या महीने में, हर उपकरण का इस्तेमाल कितने घंटों के लिए किया जाता है, इसकी गिनती करें। फिर, हर उपकरण की पावर को उसके इस्तेमाल के घंटों से गुणा करें। उदाहरण के लिए, अगर आपका अवन 1500 वाट का है और आप इसे दिन में दो घंटे इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी गणना 2 x 1500 वाट यानी 3000 वाट घंटे होगी। आप बिजली बिल की गिनती करने के लिए, मीटर रीडिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, वर्तमान रीडिंग से पिछली रीडिंग घटाएं। फिर, यूनिट को टैरिफ रेट kWh रुपये से गुणा करें।
इसे भी पढ़ें: एसी बिल कैलकुलेशन: जानिए 1 घंटे एसी चलाने पर कितना आता है बिल
बिजली की खपत चेक करने के लिए ट्रैकर डिवाइस का इस्तेमाल करें
पावर कंजप्शन ट्रैकर डिवाइस एक ऐसा गैजेट है, जो आपके घर में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक चीजों की बिजली की खपत बताता है। इससे पता चलता है, बिजली से चलने वाली कोई चीज बिजली की कितनी खपत कर रही है।
पावर कंजप्शन ट्रैकर डिवाइस के कुछ मुख्य बिंदु हैं
यह डिवाइस आपको उन इलेक्ट्रॉनिक्स की पहचान करने में मदद करता है, जो सबसे ज्यादा बिजली खाते हैं। बिजली की खपत कम करने से आपका बिजली का बिल भी कम हो जाएगा। यह डिवाइस एक प्लग की तरह होता है। इसे घर की दीवार पर सॉकेट में लगाएं। इसके बाद आप जिस इलेक्ट्रॉनिक चीज, जैसे- कूलर, पंखा, एसी, फ्रिज आदि की बिजली की खपत जानना चाहते हैं, उसे पावर कंजप्शन ट्रैकर प्लग से कनेक्ट करें।
इसे भी पढ़ें: इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें अपने monthly electricity bill को reduce
आप बिजली ट्रैक करने वाले डिवाइस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑफलाइन मार्केट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप इन डिवाइस क खरीद सकते हैं। हीरो ग्रुप का क्यूब, टीपी-लिंक, विप्रो, हैवेल्स और फिलिप्स जैसे टॉप ब्रांड्स पावर कंजप्शन ट्रैकर डिवाइस बेचते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों