गर्मियों के मौसम में भारत के हर घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होता है। एसी की हवा जितनी ठंडा होती है, उतना ही ज्यादा आता है बिल। यही कारण है कि बहुत से लोग गर्मियों में एसी तो चलाते हैं, लेकिन बहुत जल्द बंद करते देते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में समझते हैं कि आखिर 1 घंटा एसी चलाने से कितना बिजली का बिल आता है।
एसी का बिल इन कारणों पर करता है निर्भर
एसी का बिल कितना आता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी दे एसी चलाते हैं, आपके एसी का टाइप, कैपेसिटी और स्पीड। आमतौर पर एसी 1 घंटे में 1 हजार से लेकर 3 हजार यूनिट तक की बिजली की खपत करता है।
इसे भी पढ़ेंःऐसे करें स्प्लिट एसी की सफाई, नहीं होंगे ज्यादा पैसे खर्चाकितना आता है बिल
मौटे तौर पर समझें तो 5-स्टार रेटिंग वाला 1.5-टन स्प्लिट एसी रोजाना 8 घंटे इस्तेमाल करने पर हर महीने लगभग 360 यूनिट बिजली की खपत करता है। इस हिसाब से अगर 1 यूनिट 7 रुपये की है, तो आपका हर महीने 2500 रुपये तक का बिल आएगा।(पंखे की आवाज को ठीक करने के टिप्स)
एसी के स्टार
बता दें कि एसी जितना ज्यादा पुराना होगा, बिल उतना ज्यादा आएगा। यही कारण है कि आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे एसी आ गए हैं, जिनके साथ हमें बिजली की खपत कम करने के टिप्स मिलते हैं।
तापनाम पर करता है निर्भर
एसी के तापमान पर भी निर्भर करता है कि आपका बिल कितना आएगा। मान लें कि आपके 1 घंटे के 16 टेम्प्रेचर पर एसी चलाए और किसी और ने 1 घंटे के 21 टेम्प्रेचर पर एसी चलाया। दोनों में से उसका बिल ज्यादा आएगा, जिसका तापमान कम होगा। (AC का टेम्परेचर क्यों होना चाहिए 24°C? जानें इसके फायदे)
कैसे लगाएं पता
आपका एसी कितनी देर चला है, कितने स्टार का है और कितने तापमान पर चला है, इन सभी बिंदुओं को 1 यूनिट खर्च करने पर कितना बिल आता है जैसे पहलुओं को जोड़कर आप एसी के बिल का हिसाब लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःAC नहीं दे रहा ठंडी हवा तो इन टिप्स की लें मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों