Tips to Improve the Efficiency of Air Conditioner: गर्मियों के मौसम में गर्म हवा से बचने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। ज्यादा बिल की परवाह किए बिना एसी भी चलाते हैं। हालांकि, कई बार एसी की हवा ठीक से कमाल नहीं कर पाती है। घंटों-घंटों तक एसी चलाने के बाद भी कमरा ठंडा नहीं हो पाता है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप एसी को ठंडा रख पाएंगे।
एसी के फिल्टर को करें चेक
एसी के अंदर लगे फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। हवा में मौजूद गंदगी से फिल्टर के अंदर जाले लग जाते हैं जिसकी वजह से एसी ठीक से काम नहीं कर पाता है। यही एक कारण है कि क्यों एसी की हवा सर्विस कराने के कुछ समय बाद ठंडक नहीं कर पाती है। महीने में 2 बार एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए।
आउटडोर यूनिट करें साफ
एसी की आउटडोर यूनिट को साफ करना हम जरूरी नहीं समझते हैं जो गलत है। आउटडोर यूनिट से ही एसी की हवा बाहर निकलती है। अगर इसके ऊपर मिट्टी जमा हो गई है तो हवा ब्लॉक हो जाती है। इस वजह से एसी सही से काम नहीं कर पाता है और गर्म हवा देता है। आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए आप पानी और कपड़े की मदद ले सकते हैं।
रिमोट की सेटिंग चेक करें
आजकल रिमोट पर बहुत से फीचर्स दिए गए होते हैं। गलत बटन क्लिक हो जाने की वजह से भी एसी गर्म हवा फेंकने लगता है। इसलिए आप जब भी एसी ओन कर लें, उसके बाद रिमोट को दूर रख दें।
रखें ध्यान
एसी से जुड़े टिप्स के साथ-साथ खिड़की-दरवाजों का भी ध्यान रखें। अगर आपका कमरा कहीं से खुला है तो हवा बाहर चली जाएगी और रूम गर्म नहीं हो पाएगा। (पंखे की आवाज को ठीक करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ेंःEasy Hacks: स्पिल्ट AC के आउटडोर को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों