Cleaning Tips: गर्मियों से पहले गंदे कूलर की ऐसे करें सफाई, बच जाएंगे सर्विसिंग के पैसे

Cooler ko ghar par kaise saaf karen: गर्मी बढ़ना शुरु हो चुकी है ऐसे में अब सभी लोग अपने कूलर और एसी की सफाई करने का सोच रहे होंगे। आज हम आपको गंदे कूलर की घर पर ही सफाई करने के टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप सर्विसिंग के पैसे बचा सकते हैं।
clean air cooler at home

गर्मियों ने दस्तक दे दी है। हर दिन अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ना भी शुरु हो गया है। ऐसे में अब लोगों को कूलर और एसी की ठंडी हवा की जरूरत भी पड़ेगी। कई महीनों से गंदे पड़े इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है। जिसके चलते इन्हें इस्तेमाल करने से सर्विसिंग करानी पड़ती है। अन्यथा यह चलते-चलते खराब हो जाते हैं और सही तरीके से काम भी नहीं करते हैं। इसके अलावा गंदे कूलर पर बैक्टीरिया और बदबू की समस्या भी बढ़ जाती है। जब हम इनको बिना सफाई के इस्तेमाल करते हैं तो गंदगी की वजह से हमारा पूरा कमरा गंदा होने के साथ इनमें फंगस जमा होने के कारण कूलिंग एफिशिएंसी भी कम हो जाती है।

वहीं जब हम इन चीजों की सर्विसिंग करवाते हैं तो उसके लिए हमें अच्छा खासा पैसा भी देना पड़ता है। ऐसे में यदि हम आपसे कहें की आपके कूलर की सफाई भी हो जाएगी और आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा तो जाहिर सी बात है कि आपको यह सुनकर अच्छा लगेगा। जी हां आज हम आपको कूलर की सफाई करने के कुछ तरीके बताने का रहे हैं। जिनको आप घर पर ही खुद से आसानी से कर सकते हैं और वो भी बिना पैसा खर्च किए। इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आप अपने एयर कूलर को चमकाने के साथ उसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बना लेंगी। तो आइए फटाफट से जान लेते हैं कूलर घर पर कैसे साफ करें।

पानी के पाइप से करें सफाई

cooler cleaning tricks

सबसे पहले आप कूलर में लगे पैड्स और टंकी को अलग करके पाइप की मदद से धूल-मिट्टी की सफाई करें। इसके बाद इसको धूप में सुखा लें और कपड़े की मदद से पोंछ लें।

वाटर टैंक की सफाई करें

कूलर में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया वाटर टैंक में जमा होते हैं। ऐसे में समय-समय पर पानी को बदलते रहने की सलाह भी दी जाती है। वहीं कूलर लगाने से पहले इसे डिसइंफेक्ट करने के लिए एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें बेकिंग सोडा और फिनाइल डालें। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके कुछ देर कूलर की टंकी में पड़ा रहने दें। ऐसा करने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया आदि खत्म हो जाएंगे।

कूलर की पैड्स को धोएं

cooler pads

आजकल कूलर में लगने वाले पैड्स बना हुए मिलते हैं। जिनको आप लाकर खुद लगा सकते हैं। वहीं यह पैड्स जल्दी खराब नहीं होते हैं अगर आपका पानी खारा नहीं हो तो। ऐसे में आप इनको एक से दो साल तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपके कूलर की घास या कूलिंग पैड्स गंदे नहीं हैं तो आप उनको पानी डालकर उनपर जमा धूल-मिट्टी आदि को साफ कर सकती हैं।

पंखे और मोटर में ऑइलिंग करें

cooler fan cleaning tips

इसके अलावा यदि आप कूलर के पंखे और मोटर में ऑइलिंग नहीं करेंगे तो उनमें आवाज आने लगती है और वो रुक भी जाते हैं। ऐसे में आप इनको चलाने से पहले उनपर जमा धूल मिट्टी को कपड़े से साफ करें फिर उनमें ऑइलिंग करके फिर चलाएं।

ये भी पढ़ें: इन ट्रिक्स से चुटकियों में साफ करें छत का पंखा, नहीं पड़ेगी सीढ़ी की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/amazon/flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP