इन तीन वजहों को जानने के बाद आप भी जरूर करेंगी वाटर टैंक क्लीन

अपने घर पर रखे वाटर टैंक को बहुत कम लोग ही क्लीन करते हैं। जबकि इसे समय-समय पर साफ करना बेहद ही जरूरी होता है। जानिए इस लेख में।

water tank

अपने घर में पानी को स्टोर करने के लिए हम सभी वाटर टैंक का इस्तेमाल करते हैं। जिसे अक्सर घर की छत पर रखा जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अपने घर के हर छोटे-बड़े हिस्से की क्लीनिंग करते हैं, लेकिन वाटर टैंक को क्लीन करना भूल जाते हैं। उन्हें कभी ख्याल ही नहीं आता है कि उन्हें अपने घर की छत पर रखे वाटर टैंक को भी क्लीन करना चाहिए।

चूंकि वाटर टैंक को क्लीन करने के लिए पर्याप्त समय व मेहनत की जरूरत होती है, इसलिए अधिकतर लोग समय के अभाव में भी इसे अनदेखा कर देते हैं। हालांकि, अगर वाटर टैंक को क्लीन नहीं किया जाता है तो एक वक्त के बाद इसका हर्जाना आपको ही भुगतना पड़ता है। भले ही वाटर टैंक को क्लीन में अधिक समय लगे, लेकिन आपको फिर भी इसे अवॉयड नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने घर में रखे वाटर टैंक को आज ही क्लीन करेंगे-

रोकें कन्टैमनेशन

clean water tank

वाटर टैंक को समय-समय पर क्लीन करने से कन्टैमनेशन को रोकने में मदद मिल सकती है। दरअसल, समय के साथ, पानी की टंकियों में गंदगी, शैवाल, जंग और यहाँ तक कि हानिकारक बैक्टीरिया जैसे कई तरह के कन्टैमनेशन जमा हो सकते हैं। वाटर टैंक की क्लीनिंग ना करने पर ये कन्टैमनेशन पानी में मिल सकते हैं, जिससे आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अमूमन यह देखने में आता है कि वाटर टैंक क्लीन ना करने की स्थिति में लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन व पानी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वाटर क्वालिटी रहती है मेंटेन

वाटर टैंक साफ करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे वाटर क्वालिटी को मेंटेन रखने में मदद मिलती है। दरअसल, जब आप वाटर टैंक को क्लीन नहीं करते हैं तो समय के साथ उसमें मिनरल्स और कई अन्य तरह के पार्टिंकल्स पानी के टैंक के नीचे जम सकते हैं। ये पार्टिकल्स ना केवल पानी के टेस्ट को बदल देते हैं, बल्कि इससे उसमें से अजीब सी स्मेल भी आने लगती है। हो सकता है कि आपको पानी का कलर गंदा नजर आए। कई बार ये पार्टिकल्स पाइप और नल को भी बंद कर सकते हैं, जिससे पानी का फ्लो कम हो सकता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप पानी की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए वाटर टैंक को समय-समय पर क्लीन करते रहें।

यह भी पढ़ें-खाली पड़ी बेकार बोतल से साफ करें पानी की टंकी

टैंक की बढ़ती है शेल्फ लाइफ

why waer tanker clean

जब हम टैंक खरीदते हैं और उसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो हमारी यही इच्छा होती है कि वह लंबे समय तक ऐसे ही बना रहे। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने टैंक का ख्याल रखें और इसके लिए आपको समय-समय पर टैंक को क्लीन करना चाहिए। जब आप टैंक को क्लीन करते हैं तो इससे तल पर मौजूद कीचड़ और अन्य मलबे को साफ करने में मदद मिलती है, जिससे ना केवल टैंक की शेल्फ लाइफ बढ़ती है, बल्कि आपको रिपेयरिंग के लिए भी अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़ें-चिलचिलाती धूप में टैंक का पानी हो जाता है गर्म, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP