खाली पड़ी बेकार बोतल से साफ करें पानी की टंकी

पानी की टंकी की सफाई को लेकर अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी टंकी को आसानी से साफ कर सकती हैं।

cleaning tips for water tank

Water Tank Cleaning Tips: घर की सफाई के साथ-साथ हम सभी घर में मौजूद हर एक छोटे-बड़े सामान की सफाई महीने-दो महीने पर करते हैं। लेकिन पानी की टंकी की सफाई की बारी आते-आते सालों बीत जाते हैं और टंकी की सफाई के बारे में तब ख्याल आता है जब पानी से बदबू आने लगती है या फिर नल से पानी आने में प्ऱाब्लम होने लगती है। अब ऐसे स्थिति में कई लोग खुद ही सफाई में लग जाते हैं या फिर किसी सफाईकर्मी को बुलाते हैं। घर में मौजूद पानी की टंकी अधिकतर पानी घर के कामों जैसे बर्तन धुलने , नहाने आदि में किया जाता है। पानी में जमी हुई गंदगी के कारण आप बीमार हो सकते हैं। ऐसे में टंकी का पांच से छह महीने में साफ होना बेहद ही जरूरी है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बड़ी ही आराम से अपनी पानी की टंकी को साफ कर सकती हैं।

पानी की टंकी साफ करने का आसान तरीका

जरुरी सामान

खाली प्लास्टिक की बोतल

वाटर पाइप

लकड़ी का छड़ी या फिर लोहे की रॉड

पाइप को बांधने के लिए रस्सी

इसे भी पढ़ें- House Cleaning Hacks: इस 1 चीज से हफ्तों तक चमकेगा आपका घर, जानें धूल हटाने का सबसे अच्छा तरीका

टंकी साफ करने का तरीका

water tank  hacks in hindi

पानी की टंकी को साफ करने का प्लान करने से पहले टंकी में मौजूद पानी को खाली कर लें।

पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले एक प्लास्टिक की बोतल को बीच से काटकर अलग कर लें। इसके बाद बोतल को फ्लावर के आकार में कैंची की मदद से काट लें।

इसके बाद बोतल के ढक्कन वाले सिरे को छड़ी में फंसाकर बांध दें। अब बोतल के हिस्से को पानी की टंकी में डालकर चलाते हुए साफ करें। इसके साथ ही टंकी में वाटर पाइप डालें ताकि गंदगी पाइप की मदद से बाहर निकल सके। ऐसा करने से टंकी की तली में जमी हुई सारी गंदगी निकल जाएगी।

बेकिंग सोडा और विनेगर का करें इस्तेमाल

water tank hacks

टंकी को साफ करने के बाद आप इसमें बेकिंग सोडा और विनेगर के घोल का पोछा लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस घोल को टंकी में डालकर कपड़े की मदद से पोंछे।

फिटकरी का भी कर सकती हैं इस्तेमाल

how to clean water tank with fitkari

अगर आप टंकी को साफ नहीं कर पा रहीं हैं तो आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में फिटकरी के टुकड़े को मिलाएं। घुलने के बाद फिटकरी वाले पानी को टंकी के पानी में मिलाएं।

इसे भी पढ़ें-Easy home cleaning tips: सिरके से ऐसे करेंगी सफाई तो चमक उठेगा आपका घर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP