House Cleaning Hacks: इस 1 चीज से हफ्तों तक चमकेगा आपका घर, जानें धूल हटाने का सबसे अच्छा तरीका

घर के कामों में सबसे ज्यादा थकाने वाला होता है सफाई का। अगर आपको भी सफाई में काफी समय लगता है, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ आसान हैक्स। 

 
Home cleaning hacks for housewives

घर की सफाई आसान नहीं होती। इसके बारे में वही लोग जानते हैं जो खुद अपना घर साफ करते हैं। कोने-कोने में जमी धूल, मिट्टी और गंदगी निकालने में घंटों लग जाते हैं। इसके साथ ही बर्तन धोने के लिए अलग क्लीनर, कांच की सफाई के लिए अलग क्लीनर, फर्नीचर में लगे दागों के लिए अलग क्लीनर और फर्श के दाग के लिए अलग क्लीनर इस्तेमाल करते-करते थकान हो ही जाती है। एक बार सफाई के बाद दोबारा जल्दी ही घर गंदा हो रहा है, तो यकीनन गुस्सा आ ही जाता है।

पर अगर आपको ऐसे कुछ हैक्स बताए जाएं जिनकी मदद से घर की सफाई आसानी से हो जाए, तो शायद आपको अच्छा लगे। हम ऐसे क्लीनर की बात कर रहे हैं जो एक साथ कई सारी चीजों को साफ करने का काम कर सकता है। एक ही प्रोडक्ट से फर्नीचर, खिड़की का शीशा, प्लेटफॉर्म आदि सब कुछ साफ हो जाए तो अच्छा ही होगा।

किस इंग्रीडिएंट की होगी जरूरत?

जिस क्लीनर की बात हम कर रहे हैं उसके लिए रीठा जरूरी होता है। रीठा यानी सोपनट नेचुरल तरीके से झाग बनाता है और इसलिए ही हम इसे शैम्पू के लिए इस्तेमाल करते हैं।

home cleaning and its hacks

इसे जरूर पढ़ें- घर में आती है बहुत ज्यादा धूल तो ये 5 हैक्स करेंगे सफाई में मदद

कैसे बनाएं DIY क्लीनिंग लिक्विड

सबसे पहले 20-25 रीठे लेकर प्रेशर कुकर में इन्हें उबाल लें। आप 4-5 सीटी लगाने तक इसे उबालें। इसके बाद आपको पानी अलग करना है और रीठा अलग। जब यह ठंडा हो जाए तब आप इसके बीज निकाल लें।

बीज निकालने के बाद या तो हाथ से रीठे का पल्प मैश कर लें या फिर आप मिक्सी में इसे ग्राइंड कर लें। ग्राइंड करने के बाद आप इसे उबाले हुए पानी में मिक्स कर दें। आप पाएंगी कि इसमें बहुत ज्यादा झाग बन गया है। आप इसे छानकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं और बिना छाने भी।

अब आप इसका आधा हिस्सा लेकर इसमें थोड़ा ग्लिसरीन मिला दें। ग्लिसरीन के कारण यह लिक्विड आपके हाथों को रफ नहीं बनाएगा।

Different ways to reduce dust in the house

अब आप एक बॉटल में बचा हुआ क्लीनिंग लिक्विड डालें और उसमें आधा कप सफेद सिरका डाल दें। इसके साथ ही आप एक-दो चम्मच नमक इसमें मिला दें। इसे आप फ्लोर क्लीनर के तौर पर रख सकती हैं। इस क्लीनर को पोछे के पानी में डाइल्यूट करें और फिर इसे इस्तेमाल करें। इससे कीड़े-मकोड़े भी नहीं आते। अगर आप फर्नीचर या फिर कांच आदि साफ कर रही हैं, तो आप इसमें नमक ना डालें सिर्फ रीठा का घोल और सफेद सिरका डालें। आपका बहुत ही बेहतरीन क्लीनिंग लिक्विड बन जाएगा और आप इससे बहुत सी चीजों को साफ कर सकती हैं। टाइल्स की सफाई के लिए भी यह अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें- वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने पर पड़ जाते हैं सफेद दाग तो इन ट्रिक्स को आजमाएं

अगर बार-बार घर में आती है धूल, तो क्या करें?

घर में बहुत ज्यादा धूल आए तो इसे कितना भी साफ किया जाए कम ही रहता है। ऐसे में कुछ ट्रिक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। जैसे..

  • डस्टिंग करते समय माइक्रोफाइबर कपड़े में सफेद सिरका मिला लें। इससे धूल डस्टर में चिपक जाएगी और इधर-उधर नहीं उड़ेगी।
  • बाहर की चप्पलों की एंट्री घर में बिल्कुल बंद कर दें।
  • खिड़की और दरवाजों के नीचे डस्ट स्टॉपर लगवा लें। यह आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर मिल जाएंगे।
  • पर्दों को समय-समय पर धोती रहें। इनमें बहुत ज्यादा धूल इकट्ठा हो जाती है।
  • हीटर, एसी, कूलर यहां तक कि एयर प्यूरीफायर के फिल्टर बदलने के बारे में सोचें। 2-3 साल में एक बार फिल्टर बदलने की जरूरत पड़ ही जाती है।
  • दाग धब्बों की सफाई के लिए ऊपर बताया गया क्लीनर साफ करें और फिर असर देखें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP