डिशवाशिंग लिक्विड से आप सभी बर्तन और किचन का सिंक तो जरूर साफ़ करती होंगी लेकिन कभी आपने सोचा है कि इससे बर्तनों की सफाई के अलावा और भी काम किये जा सकते हैं। जी हां, फर्नीचर की सफाई से लेकर गहनों की सफाई तक इससे आसानी से की जा सकती है। यही नहीं आपके घर की कार्पेट को चमकाने के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।
यह लिक्विड हल्का होता है और कठोर रसायनों पर एक अच्छा विकल्प होता है। सफाई ही नहीं बल्कि आपके पौधों से कीड़े भगाने वाले लिक्विड के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानें डिशवाशिंग लिक्विड के इस्तेमाल के कुछ अलग तरीकों के बारे में जिन्हें आप भी अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में शामिल कर सकती हैं।