इन ट्रिक्स से चुटकियों में साफ करें छत का पंखा, नहीं पड़ेगी सीढ़ी की जरूरत

कई बार हमें छत का पंखा साफ करने में परेशानी होती है, लेकिन इस लेख में बताए गए ट्रिक्स मददगार साबित हो सकते हैं। 

 
how to clean fan at home in hindi

हमारे लिए घर की सफाई करना बहुत आसान है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है जैसे- छत पर लगा पंखा। ऐसा इसलिए क्योंकि पंखा रोजाना चलने की वजह से काफी गंदा हो जाता है, जिसे साफ करने में कई लोग कतराते हैं क्योंकि यह काफी झंझट भरा काम है, बार-बार सीढ़ी लगानी पड़ती है।

साथ ही, फैन की सफाई करने में हमारा काफी वक्त बीत जाता है, इसके बावजूद भी अगर फैन गंदा दिखे तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसा कई बार होता है जब हम फैन की सफाई करते हैं, तो ऐसी कुछ चीजें होती हैं जिनकी हमें जरूरत होती है जैसे- सीढ़ी, कपड़ा, साबुन आदि।

हालांकि, तमाम चीजें हम आसानी से अरेंज कर लेते हैं, लेकिन रोज-रोज सीढ़ी लगाकर फैन साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में क्यों ना हम आपको कुछ आसान तरीके बताएं जिनकी मदद से आप बिना सीढ़ी के पंखे की सफाई कर सकती हैं। तो चलिए आज फैन की सफाई से जुड़े कुछ हैक्स हम आपको बताते हैं।

फैन क्लीनर स्टिक से साफ करें

Fan cleaner stick in hindi

हम अपने फैन को साफ करने के लिए क्लीनर स्टिक का इस्तेमालकर सकते हैं। बता दें कि फैन क्लीनर स्टिक एक तरह का डस्टर होता है, जिसके पीछे स्टिक और आगे कपड़ा लगा होता है। यह आपको हर कीमत पर मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आइए अब जानते हैं कि आप फैन कैसे साफ कर सकती हैं।

कैसे करें साफ?

  • सबसे पहले एक बाउल लें और फिर इसमें आधा कप ऑयल, नमक डालें।
  • फिर मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और साइड में रख दें।
  • अब बाल्टी में पानी और यह मिश्रण डालें और क्लीनर स्टिक को भिगोकर रख दें।
  • सबसे पहले फैन के ब्लेड को पहले क्लीनर स्टिक से साफ कर लें और फिर साफ पानी से पोंछ लें।
  • बस आपका फैन बिल्कुल साफ हो जाएगा। आप क्लीनर स्टिक में कपड़ा लगाकर भी साफ कर सकते हैं।

वैक्यूम क्लीनर आएगा काम

Vaccum cleaner

यह फैन को साफ करने की सबसे आसान ट्रिक है, जिसे फैन आसानी से साफ हो जाएगा और गंदगी आसपास फैलेगी भी नहीं। अगर आपकी छोटी हाइट है या पंखा ज्यादा ऊंचा लगा है, तो आप स्टूल की मदद ले सकते हैं। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। (वैक्यूम क्लीनर साफ करने के हैक्स)

कैसे करें?

फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले फैन के नीचे की तरफ थोड़ा हटके खड़े हो जाएं।

फिर वैक्यूम हैंडल को हाथ की लंबाई पर पकड़ें और फैन को साफ करना शुरू करें।

ऐसा करने से आपकी सारी धूल वैक्यूम क्लीनर में चली जाएगी और आपका फैन चमकने लगेगा।

गंदगी साफ करने के लिए क्लीनर

How to clean fan in hindi

आप फैन से गंदगी साफ करने के लिए बाहर का क्लीनर इस्तेमाल करने की बजाय घर पर ही क्लीनर बना सकती हैं। इस क्लीनर को बनाने में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी, बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • 1 कप- डिटर्जेंट
  • 6 चम्मच- सफेद सिरका
  • 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
  • 1- फैन क्लीनर

बनाने का तरीका

  • फैन साफ करने से पहले आपको क्लीनर बनाना होगा। इसके लिए पहले एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें।
  • फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब बोतल में सफेद सिरका डाल दें और बोतल बंद करके मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
  • आप इसका इस्तेमाल लगभग हफ्ते में दो बार करें। हालांकि, इस मिश्रण से फैन को साफ करने के बाद आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

इन बातों का रखें ध्यान

How to clean celling fan

  • फैन को साफ करने से पहले आप इसकी मोटर की हल्की सफाई करें, लेकिन पानी का इस्तेमाल न करें।
  • चिपचिपे फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको फैन का स्विच को बंद करना चाहिए।
  • कई बार पंखुड़ी की सफाई के दौरान इसका शेप बिगड़ जाता है और फैन हवा देना बंद कर देता है।

इन ट्रिक्स से आप अपने फैन को साफ कर सकती हैं। अगर आपको कोई और ट्रिक पता है, तो हमें जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP