herzindagi
clean electric fan

इन आसान तरीकों से करें अपने इलेक्ट्रिक फैन को साफ, दिखेगा नए जैसा

अगर आपका इलेक्ट्रिक फैन भी गंदा हो गया है हमारे द्वारा बताए इन तरीकों से अपने फैन को करें साफ। इस लेख को जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 17:22 IST

घर की कितनी ही सफाई कर ली जाए लेकिन रोज गंदगी हो ही जाती है और घर की कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें हफ्ते या महीने में साफ न करें या उनपर गंदगी जम जाती है। गर्मियां जा चुकी हैं और सब समय आ गया है कि हम उन चीजों को संभाल दें जिनका इस्तेमाल केवल गर्मियों में होता है।

उन्ही में से एक है इलेक्ट्रिक फैन। इलेक्ट्रिक फैन रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है साथ ही यह हवा और नमी के संपर्क में रहता है इसलिए यह गन्दा भी जल्दी पड़ता है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक फैन को कैसे साफ किया जाए।

फैन के पुर्जे खोल कर करें साफ

parts of fan

इलेक्ट्रिक फैन को खोलना बहुत ही आसान होता है। इन्हें खोलकर साफ करने में थोड़ी मेहनत लगती है लेकिन आप इसे अच्छे से साफ कर सकती हैं। आइए जानते हैं पुर्जे खोलकर कैसे फैन को साफ किया जाए।सबसे पहले पंखे की बाहर की जाली को अलग कर दें।(गंदे पंखे को बनाए नया जैसा)

अब आप पंखे की जाली को पानी या साबुन किसी से भी रगड़ कर दो सकती है।पंखे की पंखुड़ियों को निकाला जा सकता है। आप भी पंखुडी को अलग करें और उसे लिक्विड वॉशर से अच्छे से साफ कर के धो दें। फैन के बाकी के हिस्से को सूखे कपड़े से साफ कर दें और फिर सारे पुर्जों को जोड़कर सेट कर दें।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips: इन आसान तरीकों से मिनटों में साफ़ करें घर के एग्जॉस्ट फैन

घर पर बनाएं क्लीनिंग स्प्रे

fan cleaning

हर बार पंखे के पुर्जे खोलना संभव नहीं होता है इसलिए हम कुछ आसान तरीकों से पंखों को साफ कर सकते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक पंख साफ करने के लिए एक स्प्रे(घर पर बनाएं ये क्लीनिंग स्प्रे) बताने वाले हैं जिसे आप घर पर भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाए ये स्प्रे।

  • एक स्प्रे वाली बॉटल लें और उसमें आधे से थोड़ा ज्यादा पानी भर दें।
  • अब पानी में लिक्विड हैंड वाश या फिर बर्तन धोने वाला डिटर्जेंट डाल दें।
  • अब इसमें थोड़ा सा विनेगर डालकर इन्हेम अच्छे से मिक्स कर दें।
  • लीजए तैयार है आपका क्लीनिंग स्प्रे।
  • अब इस स्प्रे को फैन पर जहां-जहां गंदगी है वह छड़कें ओर फिर थोड़े समय तक इसे ढक कर रख दें।
  • 5 से 10 मिनट बाद इसे हल्के गीले कपड़े या फिर स्पॉन्ज से साफ कर दें।

इसे जरूर पढ़ें-अदरक का 1 टुकड़ा करेगा घर की साफ-सफाई में मदद, जानें कैसे

हम इसी तरह नई-नई क्लीनिंग टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।