इन टिप्स से वैक्यूम क्लीनर हो जाएगा कुछ मिनटों में साफ

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों में वैक्यूम क्लीनर में जमी गंदगी साफ कर सकते हैं। 

TIPS TO CLEAN VACCUM CLEANER

अगर आप अपने घर की ज्यादातर सफाई वैक्यूम क्लीनर से करते हैं तो आपके घर की सफाई बहुत आसानी से हो जाती होगी। इसके साथ-साथ वैक्यूम क्लीनर से सफाई बहुत जल्दी भी हो जाती है। लेकिन जब बात वैक्यूम क्लीनर को साफ करने की आती है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा।

अगर आप वैक्यूम क्लीनर को बार-बार साफ करते हैं फिर भी उसमें धूल या गंदगी बहुत जल्दी जम जाती है तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से वैक्यूम क्लीनर को साफ कर सकते हैं।

1)फिल्टर को ऐसे करें साफ

how to clean vacuum cleaner

अगर आप वैक्यूम क्लीनर के फिल्टर को बार-बार साफ करते हैं फिर भी उसमें धूल रह जाती है तो आपको सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर के फिल्टर को एक सूखे कॉटन के कपड़े से साफ करना होगा।

इसके बाद वैक्यूम क्लीनर के फिल्टर को सावधानी से बाहर निकालना होगा और पानी से धीरे-धीरे फिल्टर को साफ करना होगा।

आपको पानी से फिल्टर को तब तक साफ करना होगा जब तक फिल्टर से पूरी धूल ना हट जाए। इसके बाद जब फिल्टर जब सूख जाए तब आप उसे वापिस वैक्यूम क्लीनर में फिट कर दें। इसके बाद आसानी से आप घर की सफाई कर पाएंगे और वैक्यूम क्लीनर के फिल्टर को बार-बार साफ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

2) ऐसे करें टूथब्रश का यूज

वैक्यूम क्लीनर के बीटर बार वाले हिस्से को साफ करने के लिए आप टूथब्रश का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर की बेस वाली प्लेट को हटाना होगा।

इसके बाद आपको जितनी भी गंदगी दिख रही होगी उसे धीरे-धीरे करके एक कॉटन के कपड़े से हटा दें फिर आपको छोटे-छोटे धूल-मिट्टी के कणों को साफ करने के लिए टूथब्रश का यूज करना होगा।

इस तरह से वैक्यूम क्लीनर का बीटर बार वाला पार्ट साफ हो जाएगा। इसके बाद अगर आपको वैक्यूम क्लीनर की बेस प्लेट को साफ करने के लिए कॉटन के कपड़े का ही यूज करना हैं।

इसे भी पढ़ें:घर की सफाई के लिए बेहतरीन डिवाइस

3)अगर वैक्यूम क्लीनर से आती है बदबू

आपको हर रोज वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने के बाद उसके कंटेनर को साफ करना चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादा कूड़ा जमा होने के बाद बदबू भी आने लगती है। अगर आपने वैक्यूम क्लीनर के कंटेनर को साफ किया है लेकिन फिर भी उससे बदबू आ रही है तो आपको सबसे पहले कंटेनर को एक कपड़े से साफ करना होगा।

इसके बाद वैक्यूम क्लीनर के बाहर वाले पार्ट्स पर माइक्रोफाइबर कपड़े से गर्म पानी के साथ सारे पार्ट्स को पोंछ लीजिए।

फिर कंटेनर को साफ करने के लिए डिटर्जेंट लिक्विड को थोड़े पानी के साथ एक बॉउल में मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण से कंटेनर साफ कर लें। इसके बाद बदबू खत्म हो जाएगी और अगर फिर भी बदबू दूर नहीं होती है तो आप वैक्यूम टैबलेट का यूज कर सकते है।

ध्यान रखें कि हर पार्ट को सही से सूखने के बाद ही वैक्यूम क्लीनर को दोबारा यूज करें।

इन टिप्स से वैक्यूम क्लीनर की आप आसानी से सफाई कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP