दिवाली बस अब आ ही गई है और इस दौरान लगभग हर कोई अपनी-अपनी तरह से इसकी तैयारी में लगा हुआ है। दिवाली की तैयारियों में पूजा-पाठ आदि से ज्यादा जरूरी होती है घर की सफाई। घर के हर हिस्से की सफाई करना जरूरी होता है और ये आलम कुछ ऐसा होता है कि लोग इसी में कई हफ्ते बिता देते हैं। इस दौरान घर के कोने-कोने की सफाई के बाद जो सबसे जरूरी चीज़ रह जाती है वो है सीलिंग फैन की सफाई। क्या आपने ध्यान दिया है कि जिसे सबसे पहले करना चाहिए उसे कई लोग सबसे बाद के लिए छोड़ देते हैं?
कई लोग तो इसे करने से कतराते हैं क्योंकि ये काफी झंझट भरा काम होता है। ऐसे में क्यों ना हम आपको कुछ आसान तरीके बताएं जिनकी मदद से ये काम किया जा सके? तो चलिए आज सीलिंग फैन की सफाई से जुड़ी कुछ बेसिक बातें करते हैं और आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स भी बताते हैं।
ये ट्रिक शायद आपको पता भी होगी कि तकिए के गिलाफ या कवर से भी आप पंखे की ब्लेड्स की सफाई कर सकती हैं। हालांकि, ये बात समझिए कि इसे करने की भी एक ट्रिक होती है।
इसे जरूर पढ़ें- अदरक का 1 टुकड़ा करेगा घर की साफ-सफाई में मदद, जानें कैसे
अगर आपने पंखा कई महीनों से साफ नहीं किया है तो उसमें मैल चिपक गया होगा और आसानी से नहीं निकलेगा। उसमें सूखी धूल भी होगी और साथ ही साथ चिपका हुआ मैल भी। ऐसे में सबसे पहले आप उसे सूखे कपड़े से साफ करें जिससे सूखी धूल निकल जाए। अगर ऐसा नहीं करेंगी तो पंखे में लगी सूखी धूल ब्लेड्स में फैलेगी और गीला कपड़ा इस्तेमाल करने की वजह से वो और चिपक जाएगी।
पहले आपको सूखे कपड़े से इसकी धूल साफ करनी है और उसके बाद गीले कपड़े से इसे पोंछना है। वर्ना आपके लिए दोहरी मेहनत हो जाएगी।
चिपचिपे मैल को साफ करने के लिए आपको साबुन का झाग लगेगा क्योंकि वो मैल आसानी से साफ नहीं होता। ऐसे में आपको कम से कम तीन बार ब्लेड्स साफ करनी पड़ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स
ये पर्सनल एक्सपीरियंस से बताया जा सकता है। आपको कभी भी गंदा कपड़ा पंखा साफ करने के लिए नहीं लेना है। इससे आपके पंखे की ब्लेड्स और ज्यादा गंदी हो जाएंगी और उन्हें साफ करने में आपको दोहरी मेहनत लग जाएगी। साफ कॉटन का कपड़ा सबसे बेस्ट होगा। कई लोग इसके लिए माइक्रोफाइबर का कपड़ा चुनते हैं जो एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
पंखे की सफाई करने से पहले नीचे न्यूजपेपर या खराब चादर आदि जरूर बिछा लें क्योंकि कई बार ये गंदगी आपके फर्नीचर पर भी गिर सकती है।
अगर आपने दिवाली की सफाई करते-करते ये सारी स्टेप्स फॉलो नहीं की हैं तो अब कर लीजिए। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।