इस होममेड क्लीनर से चमक जाएगा आपका पंखा, जाने कैसे

आप घर पर क्लीनर बनाकर अपने पंखे की सफाई कर सकते हैं। जानें कैसे। 

how to made homemade cleaner for ceiling fan

हम रोजाना घर की साफ-सफाई करते हैं लेकिन बावजूद इसके घर के कुछ हिस्सों में धूल मिट्टी लगी रह जाती है। पंखा भी घर के ऐसे ही हिस्सों में से एक है। दरअसल हम घर तो साफ कर लेते हैं लेकिन रोजाना पंखा साफ करना मुमकिन नहीं हो पाता है। यही कारण है कि एक समय के बाद पंखा सफेद से काले रंग का हो जाता है।

आज हम आपको पंखा साफ करने के लिए एक ऐसा होममेड क्लीनर बनाना सिखाएंगे जिससे आपका पंखा बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा। आइए जानते हैं कैसे साफ किया जा सकता है गंदा पंखा।

सबसे पहले करें ये काम

how to clean dirty ceiling fan

पंखे पर लगी धूल मिट्टी पर सीधा क्लीनर लगाने से सफाई करने में परेशानी होती है। ऐसे में सही यही है कि आप होममेड क्लीनर से सफाई करने से पहले पंखे पर लगी धूल मिट्टी को साफ कर लें। मोटी-मोटी धूल मिट्टी हटाने का सबसे अच्छा ऑप्शन सूखा कपड़ा है।

इसे भी पढ़ेंःअदरक का 1 टुकड़ा करेगा घर की साफ-सफाई में मदद, जानें कैसे

ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

  • होममेड क्लीनर के लिए आपको सिर्फ 2 चीजें चाहिए। बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर बना होममेड क्लीनर पूरे पंखे को नया जैसा बना देता है। आपको बस 1 कोटरी में सिरका लेना है और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार करना है।
  • इस घोल को 5 मिनट के लिए पंखे के उस स्थान पर लगा दें जहां से पंखा गंदा है। इसके बाद आप पंखे को गीले कपड़े की मदद से साफ करें। आप देखेंगे कि सारे काले दाग हट चुके हैं।
  • आप सिरके के अलावा नींबू के पानी से भी घोल बना सकते हैं। नींबू और बेकिंग सोडे को मिलाकर बहुत स्ट्रांग क्लीनर बनता है जो घर के और भी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपनाएं ये तरीका

dirty ceiling fan cleaning hacks

  • कई बार घर की सफाई करते वक्त हमारे पास ज्यादा समय नहीं होता है। ऐसी परिस्थिति में गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर भी पंखा साफ किया जा सकता है।
  • वहीं अगर आपके पंखे का रंग निकल गया है तो आप इसे घर पर पॉलिश भी कर सकते हैं। मार्केट से मिलने वाली पॉलिश की मदद से पूरा पंखा चमक उठता है।
  • नमक वाले पानी से भी आप पंखा साफ कर सकते हैं। आपको बस 1 कप पानी में 1 चम्मच नमक डालना है।

सीढ़ी नहीं है तो क्या करें

बहुत बार पंखे की सफाई इसलिए ही नहीं हो पाती है क्योंकि घर पर सीढ़ी नहीं होती है। ऐसे में आप किसी और चीज पर चढ़कर या पंखे के भागों को नीचे उतारकर भी साफ कर सकते हैं।

तो ये थे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से गंदे पंखे को साफ कर सकते हैं। सफाई से जुड़े कुछ और टिप्स जानने के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Her Zindagi, Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP