सभी लोग अपने घर को साफ रखना चाहते हैं। कई लोग अपने घर के हर एक कोने को साफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। घर हमारे व्यक्तित्व का भी एक झलक पेश करता है और इसलिए हर व्यक्ति अपने घर को साफ- सुथरा रखना पसंद करता है। घर की रेगुलर क्लीनिंग करते समय कई बार हम ऐसी गलती कर देते हैं जिसके कारण बाद में हमें काफी परेशानी होती हैं। चलिए जानते हैं किन गलतियों को कभी भी नहीं करना चाहिए।
गंदे क्लीनिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें
सभी लोग अपने घर की सफाई के लिए पोछा का इस्तेमाल करते हैं। शायद आप भी करते होंगे, लेकिन कई बार लोग गंदे पोछा का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण आपका घर और भी गंदा हो जाता हैं। साथ ही कीटाणु एक स्थान से दूसरी जगह पर फैल जाता हैं। अगर आप भी पुराने गंदे कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे है तो आप पहले उसे अच्छे से साफ कर लें।
सिंक में लंबे समय तक बर्तन ना रखें
अगर आप भी सिंक में लंबे समय तक गंदे बर्तन रखते है तो अभी से सावधान हो जाएं। बर्तन जितना ज्यादा देर तक सिंक में रहेगा उन पर कीटाणु उतना ज्यादा बढ़ता हैं। ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप अपने घर के बर्तन को लंबे समय तक सिंक में ना रखों।
क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें
अगर आप भी बाजार से खरीद कर लाया हुए क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो अभी से बंद कर दें। ऐसा करने से आपके घर की दीवार या फर्श खराब हो सकते हैं। फर्श क्लीनर ज्यादा हार्ड होने की वजह से फर्श की चमक भी खोने लगेगी।
इसे भी पढ़ें : इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
जल्दबाजी में सफाई करना छोड़ दे
बता दे कि जल्दबाजी में कभी भी घर की सफाई नहीं करना चाहिए। जल्दबाजी में सफाई करने से आपके घर का सामान टूट भी सकता है। जर्म्स और बैक्टीरिया को पूरी तरह से साफ करने के लिए सभी सैनिटाइजर और डिसइंफेक्टेड को कम से कम 60 सेकंड से 10 मिनट तक छोड़ना जरूरी होता है।
Recommended Video
अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को सजाना चाहते है तो आप इन टिप्स को अपनाकर आसानी से अपने घर को इस दिवाली सजा सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों