यह कहना गलत नहीं होगा कि घर की सफाई करना सबसे थकावट और मेहनत का काम है। रोजाना घर की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि गंदा घर यानी बीमारियों को बुलावा देना है। कुछ महिलाएं साफ-सफाई के लिए क्लीनिंग टिप्स अपनाती तो हैं लेकिन, फिर भी सही तरीके से घर साफ नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान न हो क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन क्लीनिंग टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिससे न केवल आपका काम जल्दी और आसानी से हो जाएगा बल्कि आपका घर भी चमकने लगेगा। तो चलिए जानते हैं इन क्लीनिंग टिप्स के बारे में।
सामान को आर्गेनाइज करें
घर की सफाई करने से पहले आप घर के सभी सामानों को सही से आर्गेनाइज कर लीजिए। आर्गेनाइज करने से ये होगा कि घर के जिस कोने में गंदगी फैली है वो आपको सफाई करने वक्त आसानी से दिख जाएगी। इसलिए घर की सफाई करने से पहले सभी बिखरे सामानों को अपनी जगह पर रख दीजिए।
इसे भी पढ़ें:किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स
साफ-सफाई को मज़ेदार बनाएं
जब तक आप घर की सफाई को एक बोझ समझेंगी तब तक आप घर को अच्छे से साफ नहीं कर सकती हैं। इसलिए साफ-सफाई को पहले अपने लिए मजेदार बनाइये। इसके लिए आप मोबाइल से गाने सुन सकती हैं, या म्यूजिक सिस्टम हो तो उसे भी बजा सकती हैं।(लाडली के कमरे को आर्गेनाइज)
रुटीन या समय तय करें
इन दो टिप्स के बाद अब आप एक रुटीन या समय तय कर लीजिए कि मुझे इतनी देर में घर की सफाई करनी हैं। जब तक आप एक टाइम सेट नहीं करेंगी तब तक आपको लगेगा कि कितना टाइम लग गया सफाई करने में। ऐसे में आधी-अधूरी ही सफाई होती है। इसलिए घर की सफाई के लिए एक निश्चित रुटीन या समय तय करना ज़रूरी है। (टिप्स की मदद से घर में फाइलों को करें आर्गेनाइज)
इसे भी पढ़ें:इन '7 खास' आदतों से पहचानी जाती हैं सफाई पसंद महिलाएं
काम को बांटे
साफ-सफाई का बोझ न बढ़ें इसके लिए ज़रूरी है कि आप सफाई के कुछ कामों की जिम्मेदारी घर के अन्य सदस्यों के बीच भी बांट लें। इसके लिए आप अपने पार्टनर या बेटी या बेटे की भी मदद ले सकती हैं। इससे आपका काम भी जल्दी हो जाएगा और किसी पर अधिक प्रेशर भी नहीं पड़ेगा।(किचन कैबिनेट को आर्गेनाइज) आप इन चारों टिप्स को अपनाने के बाद अब घर की सफाई के लिए जिस लिक्विड का इस्तेमाल कर के घर की सफाई करती हैं उसके द्वारा आप आसानी से सफाई कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@pennmedicine.org,ctfassets.net)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों