Hacks To Get Cool Air: अभी पूरी तरह से गर्मी का आगमन भी नहीं हुआ है और टेंपरेचर 30-32 डिग्री पर आसानी से पहुंच जाता है...सोचिए जब अप्रैल और मई में तापमान 40 डिग्री के पार होगा, तब क्या हाल होगा! गर्मी भरे दिनों में सुकून सिर्फ एसी की ठंडी हवा पहुंचाती है।
हालांकि, एसी की ठंडी हवा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। हर किसी के लिए एयर कंडीशनर लगवाना या 24 घंटे चलाना संभव नहीं होता। ऐसे में कूलर एक बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली विकल्प बन सकता है।
अब कूलर की भी अपनी सीमाएं हैं। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनका कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं दे रहा जितना ठंडा उसे करना चाहिए।
क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपका कूलर सिर्फ गर्म हवा उड़ा रहा है? अगर हां, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान से टिप्स अपनाकर आप अपने कूलर को भी AC जैसी ठंडी हवा देने वाला बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कूलर ठंडी हवा क्यों नहीं देता और इसे बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
कूलर ठंडी हवा नहीं दे रहा? हो सकते हैं ये कारण- (Why Is My Cooler Not Cooling Properly)
गलत जगह पर रखे जाने के कारण
बंद कमरे में कूलर रखने से भी यह हवा ढंग से नहीं देता है। वहीं, अगर आपने कूलर को असामन तरीके से प्लेस किया हो, तो भी हवा बाधित होती है। कूलर का निचला हिस्सा आपकी खिड़की के बराबर या उससे आधा इंच ऊपर होना चाहिए, तभी वह सही हवा फेंकता है।
गंदे या सूखे कूलिंग पैड्स के कारण
क्या आपको पता है कि कूलर सही ढंग से कूलिंग करे यह उसके पैड्स पर भी निर्भर करता है। अगर कूलर के पैड्स गंदे या सूखे हों, तो वे सही तरीके से पानी सोख नहीं पाते और हवा गर्म निकलती है।
इसे भी पढ़ें: Cooling Tips: अभी से कूलर चलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर घर को ठंडा रखने के लिए ये हैक्स करेंगे फॉलो
कम पानी या खराब वाटर पंप के कारण
कूलर के टैंक में पानी का लेवल पूरी तरह से भरा हुआ होना चाहिए। कूलर के अंदर पानी कम हो या वाटर पंप सही से काम न कर रहा हो, तो ठंडी हवा नहीं मिलती। इतना ही नहीं, अगर कूलर का फैन और मोटर साफ नहीं हैं तो वे अच्छी हवा नहीं दे पाते।
सूरज की सीधी धूप में रखे होने के कारण
कूलर की बॉडी मेटल की होती है और धूप पड़ने वह जल्दी गर्म हो जाती है। इससे अंदर का पानी भी गर्म हो सकता है। अगर कूलर धूप में रखा जाए तो उसका शरीर गर्म हो जाता है और अंदर की हवा भी गर्म ही रहती है।
खराब वेंटिलेशन के कारण
कूलर को अगर कमरे की खिड़की या दरवाजे के पास नहीं रखा गया हो, तो ताजी हवा अंदर नहीं आ पाती जिससे ठंडी हवा नहीं मिलती और कमरा गर्म ही रह जाता है।
AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स- (How to Cool Down A Room With Cooler)
1. कूलर को हमेशा खुली खिड़की के सामने रखें
कूलर को हमेशा कमरे की खुली खिड़की के सामने रखना चाहिए। इससे हवा में बहुत फर्क पड़ता है। कूलर से निकलने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है और गर्म हवा बाहर निकलती है। गर्म हवा बाहर निकालने के लिए सामने खुली खिड़की का होना आवश्यक है। इससे कमरे में ठंडक बनी रहेगी।
2. कूलर ऑन करने से पहले एग्जॉस्ट फैन चलाएं
किचन में काम करने से गर्म हवा किचन के साथ कमरे में भी भर जाती है। अगर कमरे में गर्मी ज्यादा है, तो कूलर चालू करने से पहले कुछ देर के लिए एग्जॉस्ट फैन चलाएं। किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन की स्पीड से गर्म हवा सर्कुलेट होकर बाहर निकलेगी और कमरे में ठंडी हवा ठहरने लगेगी।
4. पानी का टैंक होना चाहिए फुल
क्या आप भी काम चलाऊ तरीका आजमा रहे हैं और फिर शिकायत कर रहे हैं? अगर कूलर का टैंक पूरा भरा नहीं रहेगा, तो कूलर सही ढंग से पंप नहीं कर पाएगा। कूलर में पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी भरें और ज्यादा ठंडी हवा के लिए उसमें बर्फ के टुकड़े डालें। इससे हवा जल्दी ठंडी होगी और AC जैसी ठंडक महसूस होगी।
इसे भी पढ़ें: Tips And Tricks: कूलर दे रहा है गर्म हवा? टंकी में पानी भरने के अलावा अपनाएं ये मजेदार टिप्स
4. कूलर को सीधी धूप से बचाएं
अगर आपका कूलर छत या खुले में रखा है तो उसे सीधे धूप से बचाना जरूरी है। सीधी धूप लगने से कूलर अच्छे से अपना काम नहीं कर पाता है। उसकी एफिशियंसी पर लोड पड़ता है और इससे वह गर्म हवा फेंकता है। हमेशा कूलर के ऊपर किसी तरह का शेड होना चाहिए। आप उसके ऊपर टेंपोररी केनोपी भी बना सकते हैं। इससे कूलर ज्यादा गर्म नहीं होगा और बेहतर ठंडी हवा देगा।
5. कूलिंग पैड्स को साफ और गीला रखें
कूलर के पैड्स (कॉम्ब) समय-समय पर साफ करें। इन्हें धोने के लिएविनेगर का इस्तेमालकरें। विनेगर गंदगी को अच्छे से निकालने के साथ कॉम्ब की बदबू को भी दूर करता है। एक गिलास पानी में बराबर विनेगर डालकर पैड्स को धोएं और फिर साफ पानी से 2- 3 बार कॉम्ब धोएं। ध्यान रखें कि कूलर ऑन करने से पहले कूलर के पैड्स को थोड़ा गीला जरूर करें, इससे हवा ठंडी बहेगी।
गर्मियों में अगर आप AC जैसी ठंडी हवा चाहते हैं, तो कूलर को सही तरीके से मेंटेन करना बेहद जरूरी है। तो इस गर्मी में परेशान होने से अच्छा है कि इन टिप्स को आजमाएं और भीषण गर्मी से राहत पाएं।
हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करना न भूलें। अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी करें और इस तरह के ट्रिक्स और टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों