कपड़ों पर लग गया है जिद्दी दाग? सिरका ऐसे करेगा मदद

क्या कपड़ों पर जिद्दी दाग लग गया है? जिद्दी दाग छुड़ाते-छुड़ाते आपके पसीने निकल गए हैं? ऐसे में सिरका आपकी मदद कर सकता है, आइए जानते हैं कैसे?

how to use white vinegar for stain removal

दाग अच्छे बिल्कुल नहीं होते हैं, वह कपड़ों पर अलग ही चमकते हैं और लोगों के बीच में हमारे कॉन्फिडेंस को भी कम करते हैं। कुछ दाग ऐसे जिद्दी होते हैं कि उन्हें कितना भी साबुन से रगड़ लिया जाए लेकिन वह दूर नहीं होते हैं। ऐसे में महंगे-महंगे कपड़े खराब हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं जिद्दी दागों को तोड़ने का एक सस्ता नुस्खा है। जी हां, जिद्दी दागों को छुड़ाने में सिरका हमारी मदद कर सकता है।

सिरका का इस्तेमाल करके कम खर्च और बिना ज्यादा मेहनत के कपड़ों से दाग हटाया जा सकता है। सिरका का इस्तेमाल सिर्फ खाने में नहीं होता है, बल्कि यह साफ-सफाई में भी मदद कर सकता है। सिरका घर की सफाई, कपड़ों से जिद्दी दाग और बदबू हटाने में भी मदद कर सकता है।

सिरका कैसे हटा सकता है कपड़ों से जिद्दी दाग?

  • सफेद कपड़ों पर लगे दाग हटाने के लिए सिरका का सीधे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दाग पर सीधे थोड़ा सफेद सिरका डाल दें। अब दाग को तब तक हल्के हाथ से रगड़ें, जब तक सिरका उसमें समा ना जाए। अब दाग को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और नॉर्मल तरह से धोएं।
is vinegar good for removing stains
  • कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने के लिए एक बाल्टी पानी में एक कप सफेद सिरका मिला लीजिए। अब कपड़े को 20-25 मिनट के लिए बाल्टी में भिगोकर रख दीजिए, इसके बाद कपड़े को साफ पानी से धो दीजिए।
  • अगर कपड़ों पर चाय का दाग लग गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सिरके के साथ नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कपड़ों से दाग हटाने के लिए सिरका के साथ बेकिंग सोडा भी मददगारी साबित हो सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा के साथ सिरका की कुछ बूंदें मिला लें और अब मिश्रण को दाग पर लगाएं। हल्के हाथ से सिरका और बेकिंग सोडा के मिश्रण को रगड़ें और फिर सादे पानी से धो लें। बेकिंग सोडा कपड़ों से दाग हटाने में मदद कर सकता है।
  • सिरका का इस्तेमाल वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के दौरान भी किया जा सकता है। इसके लिए वॉशिंग मशीन के पानी में आधा कप पानी मिला लें, यह कपड़ों को साफ करने के साथ-साथ बदबू को भी दूर करने में मदद करेगा।
  • सिरका का इस्तेमाल कपड़ों को मुलायम करने के लिए भी किया जाता है। कई बार बार-बार धोने की वजह से कपड़े रुखे हो जाते हैं, ऐसे में सिरके का इस्तेमाल फैब्रिक सॉफ्टनर के तौर पर किया जा सकता है।

किस तरह के दागों में सिरका करता है मदद?

  • पसीने के दाग: सिरका पसीने के दाग और बदबू को हटाने में मदद कर सकता है। सिरके के फायदे अनेक हैं।
  • खाने के दाग: कई बार खाना खाते हुए या किचन में काम करते हुए तेल और मसालों के दाग लग जाते हैं, ऐसे में सिरका का इस्तेमाल करके दागों से छुटकारा पाया जा सकता है।
how long should i leave vinegar on a stain
  • वाइन के दाग: वाइन और शराब के दागों को छुड़ाने में भी सिरका फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • हार्ड वॉटर के दाग: कई बार रंगीन कपड़ों पर हार्ड वॉटर के निशान भी आ जाते हैं। ऐसे में सिरका कठोर पाने के दागों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • रंगीन कपड़ों का दाग: हल्के रंग के कपड़ों पर अक्सर ही दूसरे कपड़ों का रंग लग जाता है। ऐसे में पहले कपड़े के छोटे हिस्से पर सिरका डालकर रंग छुड़ाने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि अगर सिरका रंग फीका नहीं करता, तभी पूरे हिस्से पर कोशिश करें।

सिरके के इस्तेमाल में इन बातों का रखें ध्यान

  • सिरका का इस्तेमाल करते समय ध्यान रहे कि इसे रेशमी और ऊनी कपड़ों पर ना उपयोग करें। इससे कपड़ा खराब हो सकता है।
  • वॉशिंग मशीन में अगर सिरका डाल रही हैं, तो ध्यान रहे कि इस दौरान मुलायम कपड़े ना डालें। साथ ही सिरका को जमीन पर ना गिरने दें, इससे आपके घर का फर्श भी खराब हो सकता है। क्योंकि सिरका में ऐसे तत्व होते हैं, जो आपके घर के फर्श को खराब कर सकते हैं।

सिरका कैसे कपड़ों से जिद्दी दाग हटाने में मदद कर सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP