herzindagi
how does vinegar affect plant growth hindi mein

गार्डन में विनेगर का इस्तेमाल करने से मिलते हैं ये बड़े फायदे

किचन में विनेगर का इस्तेमाल करना बेहद ही आम बात है। लेकिन अगर गार्डन एरिया में विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-01-21, 08:00 IST

विनेगर एक ऐसी चीज है, जो हम सभी की किचन में मौजूद होता ही है। अधिकतर लोग विनेगर का इस्तेमाल अपने खाने को और भी अधिक टेस्टी बनाने के लिए करते हैं। कभी-कभी यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है। हालांकि, बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि विनेगर गार्डनिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, जब आप गार्डनिंग में विनेगर को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने प्लांट से जुड़ी कई परेशानियों को आसानी से हैंडल कर पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गार्डन एरिया में विनेगर का इस्तेमाल करने से होने वाले कुछ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं-

वीड्स को करें कंट्रोल

गार्डन में विनेगर के इस्तेमाल करने का एक फायदा यह है कि यह वीड्स यानी खरपतवार को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है। आप वीड्स को कंट्रोल करने के लिए विनेगर को पानी में मिक्स करके सीधे उन पर स्प्रे करें। विनेगर एक नेचुरल वीड्स किलर के रूप में काम करता है, इसलिए जब आप उन पर स्प्रे करते हैं तो आप उन अनचाहे वीड्स को खत्म कर पाते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि हेल्दी प्लांट्स पर इसका इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।(50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन)

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

मिलता है फर्टिलाइजर बूस्ट

जब आप विनेगर को अपने गार्डन में इस्तेमाल करते हैं तो यह मिट्टी में फर्टिलाइजर बूस्ट की तरह काम करता है। हालांकि, यहां आपको यह भी समझना चाहिए कि विनेगर पारंपरिक फर्टिलाइजर का विकल्प या रिप्लेसमेंट नहीं है। लेकिन फिर भी यह मिट्टी को मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कुछ आवश्यक तत्व प्रदान करता है। इसके लिए विनेगर में पानी मिक्स करके उसे इस्तेमाल करें।

What does vinegar do for your garden

क्लीनिंग में मददगार

विनेगर सिर्फ वीड्स कंट्रोल में ही मददगार नहीं है, बल्कि यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है। जब आप गार्डनिंग करते हैं तो आपके टूल्स काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें क्लीन करने के साथ-साथ डिसइंफेक्ट करने की भी जरूरत होती है। ऐसे में विनेगर काफी लाभदायक होता है। इसके लिए आप विनेगर के साथ पानी को मिक्स करें और फिर अपने गार्डनिंग टूल्स को क्लीन कर लें।

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

फंगल रोगों को रोकने में मददगार

अक्सर फंगल रोग प्लांट को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप सिरके का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं। सिरके के इस्तेमाल से आपको यह फायदा होता है कि इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, जिससे आप अपने प्लांट को फंगल रोगों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको विनेगर को पानी में मिक्स करके एक पतला घोल बना लेना है और बस फिर उसे इस्तेमाल करें।(बोगनवेलिया के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल)

What does vinegar do for your garden hindi

पीएच बैलेंस में मददगार

विनेगर मिट्टी के पीएच लेवल को बैलेंस करने में भी मददगार हो सकता है। दरअसल, विनेगर एसिडिक होता है और यदि मिट्टी बहुत अधिक क्षारीय होती है तो उसका पीएच कम करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको अपने प्लांट की जरूरतों को भी समझ लेना चाहिए।

 

विनेगर का इस्तेमाल करना गार्डन एरिया के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, आपको इसकी मात्रा का भी ध्यान रखना चाहिए। अधिक मात्रा में विनेगर के इस्तेमाल से आपके गार्डन एरिया को नुकसान पहुंच सकता है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।