herzindagi
tricks to make room cooler naturally

Kamre Ko Thanda Kaise Rakhe: तपती गर्मी में राहत दिला सकती है यह एक चीज, कूलर-AC के बिना कमरा रहेगा कूल-कूल

तपती गर्मी में कूलर-एसी के बिना भी घर को ठंडा करना नामुमकिन लगता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी देसी चीज है जिसकी मदद से घर को कूल-कूल रखा जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं किस चीज की मदद से गर्मी में कमरा ठंडा रह सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 11:14 IST

अप्रैल के महीने में ही पारा 40 डिग्री को छू गया है। घर के बाहर तो तपती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर ही दिया है। घर के अंदर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई लोगों ने एसी और कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लेकिन, 24 घंटे एसी और कूलर का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल चौगुना स्पीड से बढ़ता जाता है। हजारों रुपये बिजली का बिल भरना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है, तब गर्मी से राहत पाना चुनौती से कम नहीं लगता है। ऐसे में मन में एक ही सवाल आता है कि क्या बिना कूलर और एसी के कमरा ठंडा नहीं रखा जा सकता है?

अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है, तो इसका जवाब हां है। दादी-नानी के जमाने में जब एसी या कूलर नहीं था, तब लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई देसी उपायों का इस्तेमाल करते थे। यह उपाय सिर्फ सस्ते ही नहीं, बल्कि असरदार भी होते थे और प्राकृतिक तरह के कमरे को ठंडा रखने में मदद करते थे। यही वजह है कि आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे उपाय का जिक्र करने जा रहे हैं जो सस्ते में कमरे को ठंडा रख सकते हैं।

गर्मी में कमरे को ठंडा रखने में कौन-सी चीज मदद कर सकती है?

which desi trick can help in room cooling

नेचुरल तरह से कमरे को ठंडा रखने में खस आपकी मदद कर सकती है। खस की चटाई या पर्दे बाजार में मिल सकते हैं जो बिना एसी-कूलर के कमरे को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि खस की चटाई या पर्दे से किस तरह से कमरा ठंडा रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग

खिड़की-दरवाजे पर टांगे खस की चटाई

खस की चटाई या पर्दों को खिड़की, दरवाजे और बालकनी के मुहाने पर टांगने से घर को ठंडा रखा जा सकता है। दरअसल, खस की चटाई से गर्म हवा छनकर आती है, जिससे कमरा ठंडा बना रहता है। इतना ही नहीं, यह कमरे में भीनी-भीनी खुशबू भी फैलाता है।

चटाई पर डालें पानी

बिना एसी या कूलर के कमरे को ठंडा रखने के लिए खस की चटाई को दिन में कई बार पानी से अच्छी तरह गीला करें। जब आप चटाई को बार-बार पानी से गीला करेंगे तो इससे जब गर्म हवा छनकर जाएगी तो वह ठंडी होकर कमरे में एंटर करेगी। ऐसे में कमरा ठंडा रह सकता है। खस की चटाई को गीला करने के लिए आप पाप या स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पंखे का डायरेक्शन  

tips to make room cool naturally

अगर आप टेबल फैन या लॉन्ग फैन का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी डायरेक्शन को खस की चटाई की तरफ रखें। ऐसा करने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सकती है। ठंडी हवा की वजह से घर के अंदर का तापमान कई डिग्री तक कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: खस या हनीकॉम्ब, कौन-सी घास कर सकती है कूलर की हवा को ठंडा?

खस की जड़ों का पैक या पाउच

कमरे को ठंडा रखने में खस की जड़ें भी मदद कर सकती हैं। इसके लिए जड़ों को सूती कपड़े में बांधकर कमरे में जगह-जगह लटका सकते हैं। खस की जड़ों के पाउच को दिन में आप कई बार पानी से गिला करेंगे, तो यह भी चटाई की तरह कमरे के तापमान को कम कर सकते हैं। खस की जड़ें या पाउच सिर्फ कमरे को ठंडा रखने में मदद नहीं करेंगे, बल्कि खुशबू भी फैलाकर मन को शांति देने में मदद कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गर्मियों में कमरे को ठंडा कैसे करें?
गर्मियों में कमरे को ठंडा रखने के लिए बर्फ, नमक और खस की चटाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तीनों ही चीजें कमरे की गर्मी को सोखती हैं और ठंडा करने में मदद कर सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।