अप्रैल के महीने में ही पारा 40 डिग्री को छू गया है। घर के बाहर तो तपती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर ही दिया है। घर के अंदर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में कई लोगों ने एसी और कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लेकिन, 24 घंटे एसी और कूलर का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल चौगुना स्पीड से बढ़ता जाता है। हजारों रुपये बिजली का बिल भरना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है, तब गर्मी से राहत पाना चुनौती से कम नहीं लगता है। ऐसे में मन में एक ही सवाल आता है कि क्या बिना कूलर और एसी के कमरा ठंडा नहीं रखा जा सकता है?
अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है, तो इसका जवाब हां है। दादी-नानी के जमाने में जब एसी या कूलर नहीं था, तब लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई देसी उपायों का इस्तेमाल करते थे। यह उपाय सिर्फ सस्ते ही नहीं, बल्कि असरदार भी होते थे और प्राकृतिक तरह के कमरे को ठंडा रखने में मदद करते थे। यही वजह है कि आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे उपाय का जिक्र करने जा रहे हैं जो सस्ते में कमरे को ठंडा रख सकते हैं।
गर्मी में कमरे को ठंडा रखने में कौन-सी चीज मदद कर सकती है?
नेचुरल तरह से कमरे को ठंडा रखने में खस आपकी मदद कर सकती है। खस की चटाई या पर्दे बाजार में मिल सकते हैं जो बिना एसी-कूलर के कमरे को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि खस की चटाई या पर्दे से किस तरह से कमरा ठंडा रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कूलर में यह एक चीज डालते ही आ सकती है ठंडी-ठंडी हवा, गर्मी में मिलेगी AC वाली कूलिंग
खिड़की-दरवाजे पर टांगे खस की चटाई
खस की चटाई या पर्दों को खिड़की, दरवाजे और बालकनी के मुहाने पर टांगने से घर को ठंडा रखा जा सकता है। दरअसल, खस की चटाई से गर्म हवा छनकर आती है, जिससे कमरा ठंडा बना रहता है। इतना ही नहीं, यह कमरे में भीनी-भीनी खुशबू भी फैलाता है।
चटाई पर डालें पानी
बिना एसी या कूलर के कमरे को ठंडा रखने के लिए खस की चटाई को दिन में कई बार पानी से अच्छी तरह गीला करें। जब आप चटाई को बार-बार पानी से गीला करेंगे तो इससे जब गर्म हवा छनकर जाएगी तो वह ठंडी होकर कमरे में एंटर करेगी। ऐसे में कमरा ठंडा रह सकता है। खस की चटाई को गीला करने के लिए आप पाप या स्प्रे बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पंखे का डायरेक्शन
अगर आप टेबल फैन या लॉन्ग फैन का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी डायरेक्शन को खस की चटाई की तरफ रखें। ऐसा करने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सकती है। ठंडी हवा की वजह से घर के अंदर का तापमान कई डिग्री तक कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: खस या हनीकॉम्ब, कौन-सी घास कर सकती है कूलर की हवा को ठंडा?
खस की जड़ों का पैक या पाउच
कमरे को ठंडा रखने में खस की जड़ें भी मदद कर सकती हैं। इसके लिए जड़ों को सूती कपड़े में बांधकर कमरे में जगह-जगह लटका सकते हैं। खस की जड़ों के पाउच को दिन में आप कई बार पानी से गिला करेंगे, तो यह भी चटाई की तरह कमरे के तापमान को कम कर सकते हैं। खस की जड़ें या पाउच सिर्फ कमरे को ठंडा रखने में मदद नहीं करेंगे, बल्कि खुशबू भी फैलाकर मन को शांति देने में मदद कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों